राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर फिर साधा निशाना

By भाषा | Updated: March 14, 2021 14:03 IST2021-03-14T14:03:19+5:302021-03-14T14:03:19+5:30

Rahul Gandhi again targeted the government over the rising fuel price | राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर फिर साधा निशाना

राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर फिर साधा निशाना

नयी दिल्ली, 14 मार्च कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन एवं गैस की बढ़ती कीमत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की कथित बिक्री को लेकर रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट... नंबर एक, गैस-डीजल-पेट्रोल पर भारी कर की वसूली। नंबर दो, मित्रों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर जनता से उसकी हिस्सेदारी, रोजगार एवं सुविधाएं छीनना।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा।’’

गांधी और उनकी पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार की लगातार आलोचना कर रही है। कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर 21 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की है।

कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित की और इस मामले पर चर्चा की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi again targeted the government over the rising fuel price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे