लाइव न्यूज़ :

भारत जोड़ो यात्रा: 29 नवंबर को सामाजिक न्याय परिसर के सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, सुरक्षा के किए गए है तगड़े इंतेजाम

By बृजेश परमार | Updated: November 27, 2022 23:54 IST

आपको बता दें इंतेजाम ऐसे किए गए है कि बिना परमिशन और अपॉइंटमेंट के कोई भी राहुल गांधी से नहीं मिल सकेगा। ऐसे में यहां पर थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। इसमें एक लेयर में राहुल गांधी के रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहे यात्रियों को रुकने की तो थर्ड लेयर में उनके खाने की व्यवस्था की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी 29 नवंबर को सामाजिक न्याय परिसर के सभा को संबोधित करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की तगड़े इंतेजाम किए गए है। इंतेजाम ऐसे किए गए है कि बिना इजाजत राहुल गांधी से कोई भी नहीं मिल सकेगा।

भोपाल:भारत जोड़ो यात्रा लेकर आ रहें कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी 29 नवंबर को सामाजिक न्याय परिसर में सभा को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सभा स्थल को 30 सेक्टर में बांटा जाकर उसी के हिसाब से कुर्सियां जमाई जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया है। टीम के सदस्यों ने पूरे सभा स्थल, मंच व आसपास में चेकिंग की है।

ऐसी होगी राहुल गांधी की सुरक्षा

राहुल गांधी उज्‍जैन में यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस के 100 मीटर के रस्सा घेरे में रहेंगे। वीवीआईपी पैदल भ्रमण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर ढंग से बनाने के लिए पुलिस लाइन में शनिवार को रस्सा पार्टी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल कराई गई। 

रिहर्सल कराते हुए रस्सा पार्टी को पुलिस लाइन से पाईप फैक्ट्री चौराहे से होते हुए पुनः पुलिस लाइन तक अभ्यास कराया गया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से नजर रखते हुए रिहर्सल के दौरान पाई गई कमियों को वरिष्ठ अधिकारियो ने निरीक्षण करते हुए त्रुटियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। 

राहुल गांधी के पड़ाव और विश्राम की भी बारिकी से रखा गया है ध्यान

आपको बता दें कि राहुल उज्जैन शहर में वाहन में रहने वाले है, इसे ध्यान में रखकर उनके पड़ाव, विश्राम स्थल सभा स्थल और महाकाल मंदिर में सुरक्षा के चाकचौबंध इंतजाम किए जा रहे है। इसके लिए राहुल की सुरक्षा टीम के साथ सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस प्लॉन बनाने में जुटी हैं। 

सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के अधिकारियों ने प्रशासन व पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ यात्रा के पड़ाव और सभा स्थल का जायजा लिया है। 

राहुल गांधी सांवेर से उज्जैन पहुंचेंगे।वे निनौरा में मंगलवार 29 नवंबर को यथार्थ फ्यूचरिस्टिक एकेडमी में सह यात्रियों के साथ सुबह करीब 10 बजे चाय-नाश्ता करने के लिए रूकेंगे। एकेडमी के संचालक व कांग्रेसी नेता सोनू शर्मा से टीम ने चर्चा की व जानकारी ली। 

सामाजिक न्याय परिसर और गुरु सांदीपनि इंस्टीट्यूट कॉलेज की सुरक्षा भी चेक की गई

सुरक्षा एजेंसी टीम सामाजिक न्याय परिसर, निनौरा व सुरासा में भी व्यवस्थाएं देखी है। सुरासा में गुरु सांदीपनि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में यात्रा का रात्रि विश्राम हैं। यहां टीम ने सुरक्षा के लिहाज से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की व व्यवस्थाओं को तय किया। 

सुरासा में नाइट स्टे की पुलिस ने तगड़ी प्लानिंग की है। यहां एक हिस्सा पूरी तरह से राहुल गांधी के लिए रहेगा। पुलिस की बैरिकेडिंग भी रहेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति उस तरफ ना जा सके। इसके साथ ही राहुल गांधी की पूरी टीम भी रहेगी। 

बिना इजाजत राहुल गांधी से नहीं मिल सकेगा कोई 

खास बात यह है कि बिना परमिशन और अपॉइंटमेंट के कोई भी राहुल गांधी से नहीं मिल सकेगा। यहां पर थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। इसमें एक लेयर में राहुल गांधी के रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहे यात्रियों को रुकने की तो थर्ड लेयर में उनके खाने की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि यहां राहुल गांधी की सिक्योरिटी के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार 100 मीटर के रस्सा घेरे में वीवीआईपी 118 भारत यात्री एवं उनके साथ 25 प्रदेश के यात्री रहेंगे। 29 नवंबर का कार्यक्रम हमारे पास आ चुका है।सुबह 10 बजे निनौरा एवं उसके उपरांत 4 घंटे के दौरान तपोभूमि,महाकाल एवं सामाजिक न्याय परिसर का कार्यक्रम रहेगा। राहुल गांधी जी उज्जैन में यात्रा के दौरान कहां और कितना पैदल चलेंगे यह अभी तय नहीं है।

टॅग्स :भारत जोड़ो यात्राकांग्रेसराहुल गांधीMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट