जयपुर, नौ फरवरी राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अवसर की राजनीति करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी के प्रस्तावित राजस्थान दौरे के बारे में पूछे जाने पर पूनियां ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अवसर की राजनीति करते हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी 12 व 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे जहां उनका कई किसान सभाओं का संबोधित करने का कार्यक्रम है।
पूनियां ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने संपूर्ण कर्जमाफी का अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
उन्होंने आरोप लगाया,'' देश की जनता ने कांग्रेस को 50 साल तक शासन करने का अवसर दिया, लेकिन इन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।