राहुल ने टीके की कमी का आरोप लगाकर सरकार की आलोचना की, स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार

By भाषा | Updated: August 1, 2021 21:54 IST2021-08-01T21:54:01+5:302021-08-01T21:54:01+5:30

Rahul criticizes government alleging lack of vaccine, Health Minister retaliates | राहुल ने टीके की कमी का आरोप लगाकर सरकार की आलोचना की, स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार

राहुल ने टीके की कमी का आरोप लगाकर सरकार की आलोचना की, स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार

नयी दिल्ली, एक अगस्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 टीके की कमी का आरोप लगाते हुए रविवार को सरकार पर हमला किया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पलटवार करते हुए उन पर ‘‘ओछी राजनीति’’ करने के आरोप लगाए।

राहुल ने ‘वेयरऑरवैक्सीन्स’ (टीके कहां हैं) हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि जुलाई बीत गया लेकिन टीके की कमी खत्म नहीं हुई। उन्होंने टीकों की कथित कमी पर मीडिया रिपोर्ट का संग्रथित चित्र (मोंटाज) भी ट्वीट के साथ संलग्न किया।

कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने जुलाई के अपने ट्वीट को टैग किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जुलाई आ गयी है, टीके नहीं आए।

राहुल के ट्वीट को टैग करते हुए मंडाविया ने कहा कि जुलाई में टीके की 13 करोड़ से अधिक खुराक दी गई और इस महीने टीकाकरण कार्यक्रम में और तेजी लाई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है। आपको भी उन पर और देश पर गर्व होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने हमारे वैज्ञानिकों के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा, लोगों से टीका लगवाने की अपील नहीं की। इसका यह मतलब है कि टीकाकरण के नाम पर आप ओछी राजनीति कर रहे हैं। वास्तव में टीके की कमी नहीं है बल्कि आपमें परिपक्वता की कमी है।’’

देश में टीके की कमी का मुद्दा कांग्रेस उठाती रही है और केंद्र सरकार से अपील की है कि टीकाकरण में तेजी लाई जाए। पार्टी का कहना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने का यही एकमात्र तरीका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul criticizes government alleging lack of vaccine, Health Minister retaliates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे