झारखंड के किसानों को बड़ी सौगातः खरीफ फसल के लिए हर साल मिलेंगे 5000 रुपये प्रति एकड़, सीएम ने की घोषणा

By भाषा | Published: December 21, 2018 11:50 PM2018-12-21T23:50:12+5:302018-12-21T23:50:12+5:30

तीन हिंदी पट्टी के चुनाव में हार के बाद किसानों पर मेहरबान अन्य राज्यों की बीजेपी सरकार

Raghubar Das, Jharkhand CM: We will give Rs 5000 to farmers having less than one acre land for Kharif crops every year | झारखंड के किसानों को बड़ी सौगातः खरीफ फसल के लिए हर साल मिलेंगे 5000 रुपये प्रति एकड़, सीएम ने की घोषणा

झारखंड के किसानों को बड़ी सौगातः खरीफ फसल के लिए हर साल मिलेंगे 5000 रुपये प्रति एकड़, सीएम ने की घोषणा

रांची, 21 दिसंबरः तीन हिंदी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद किसानों के लिए पोटली खोलने वाली भाजपा राज्य सरकारों में झारखंड सरकार भी शामिल हो गयी है। उसने शुक्रवार को 22.76 लाख किसानों को 2250 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के लिए हर साल खरीफ फसल के लिए उन्हें 5000 रुपये प्रति एकड़ देने की अचानक घोषणा की।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार शाम अचानक बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि राज्य सरकार किसानों को प्रति वर्ष खरीफ फसल के लिए 5000 रुपये प्रति एकड़ की राशि देगी। जिन किसानों के पास एक एकड़ से कम जमीन है उन्हें भी न्यूनतम 5000 रूपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे। यह राशि उन्हें सीधे चेक के माध्यम से दी जायेगी।

इस योजना से राज्य के 22.76 लाख लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित होंगे। इसे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के नाम से शुरु किया जाएगा। वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में इस योजना को शामिल किया जा रहा है। इस योजना पर राज्य सरकार लगभग 2250 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी।’ 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने में यह योजना काफी सहायक साबित होगी। किसानों को बीज, खाद व अन्य कृषि निवेश के लिए दूसरों पर या बैंक पर निर्भर नहीं रहना होगा। उन्हें खेती के लिए किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।’ 

उन्होंने कहा कि यह पूर्णतया कृषक कल्याण योजना होगी। सीधे खाते में राशि जाने से किसान अपनी मर्जी से फसल के लिए बीज, खाद आदि बाजार से खरीद सकेंगे। इससे कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी। इस योजना के तहत 45 लाख एकड़ जमीन पर धान फसल रोपने वाले कृषकों को लाभ मिलेगा।

दास ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। फिलवक्त राज्य में 14.85 लाख किसानों की फसल बीमा के लिए प्रीमियम (66 करोड़ रूपये सालाना) भी राज्य सरकार द्वारा भरा जा रहा है। साथ ही किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Web Title: Raghubar Das, Jharkhand CM: We will give Rs 5000 to farmers having less than one acre land for Kharif crops every year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे