Raghopur Assembly Seat: तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर?, पार्टी कार्यालय में दे रहे आवेदन
By एस पी सिन्हा | Updated: March 6, 2025 16:10 IST2025-03-06T16:09:10+5:302025-03-06T16:10:44+5:30
Raghopur Assembly Seat: वर्तमान में शराबबंदी एक दिखावा बनकर रह गई है और इस कानून से गरीबों का शोषण हो रहा है, जबकि अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।

file photo
Raghopur Assembly Seat: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर देती है तो वे राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राघोपुर से ही तेजस्वी यादव चुनाव जीतते हैं। मोतिहारी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी में जो भी चुनाव लड़ना चाहता है, वह पार्टी कार्यालय में आवेदन दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रक्रिया के तहत उनके लिए राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने का आवेदन दिया गया है। अब इस पर अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी और वह पार्टी के निर्णय के अनुसार आगे बढ़ेंगे।
प्रशांत किशोर ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में शराबबंदी एक दिखावा बनकर रह गई है और इस कानून से गरीबों का शोषण हो रहा है, जबकि अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में राघोपुर विधानसभा सीट राजद का गढ़ माना जाता है। यह सीट वर्तमान में तेजस्वी यादव के पास है, जो राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी हैं। अगर प्रशांत किशोर इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो यह मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है। अब देखना होगा कि प्रशांत किशोर सही में राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं या फिर सियासी चर्चा में रहने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं।