दशहरे पर राजनाथ सिंह ने फ्रांस में की राफेल की शस्त्र पूजा, ॐ लिखकर बांधा रक्षासूत्र, पहियों के नीचे रखा नींबू

By स्वाति सिंह | Published: October 8, 2019 06:49 PM2019-10-08T18:49:10+5:302019-10-08T18:49:10+5:30

राफेल का पहला विमान हासिल करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा यह विमान भारत की वायुसेना को और ताकत देगा। राजनाथ ने कहा, 'हमें खुशी है कि राफेल विमान की डिलिवरी सही समय से हो रही है। हमें इस बात की भी खुशी है कि यह विमान हमारी वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करेगा।' 

rafale: On Dussehra, Rajnath Singh worshiped the arms of Rafael, wrote om and tied the blood, kept the lemon under the wheels | दशहरे पर राजनाथ सिंह ने फ्रांस में की राफेल की शस्त्र पूजा, ॐ लिखकर बांधा रक्षासूत्र, पहियों के नीचे रखा नींबू

राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है, जिसे हर तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है।

Highlightsराजनाथ सिंह मंगलवार को पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा की। राफेल विमान पर 'ॐ' लिखकर पूजा अर्चना शुरू की।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा की। इस दौरान उन्होंने राफेल विमान पर 'ॐ' लिखकर पूजा अर्चना शुरू की। राजनाथ पूजा करने के बाद राफेल में उड़ान भर उसका अनुभव भी लेंगे।

राफेल का पहला विमान हासिल करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा यह विमान भारत की वायुसेना को और ताकत देगा। राजनाथ ने कहा, 'हमें खुशी है कि राफेल विमान की डिलिवरी सही समय से हो रही है। हमें इस बात की भी खुशी है कि यह विमान हमारी वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करेगा।' 

साथ ही उन्होंने कहा, 'भारत नें आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे विजयादशमी भी कहते हैं जो बुराई पर जीत का प्रतीक है। यह भारत का 87वां एयरफोर्स डे भी है। इसलिए इस दिन का महत्व और बढ़ गया है।आज का दिन भारत-फ्रांस के रणनीतिक संबंधों के मामले में मील का पत्थर है।'  

आइए जानते हैं कि भारतीय राफेल जेट की खूबियां और क्यों ये पाकिस्‍तानी एफ-16 विमान से है ज्यादा ताकतवर  

राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है, जिसे हर तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है। भारतीय वायुसेना की इस पर काफी वक्त से नजर थी।

यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसकी फ्यूल कपैसिटी 17 हजार किलोग्राम है।

चूंकि राफेल जेट हर तरह के मौसम में एक साथ कई काम करने में सक्षम है, इसलिए इसे मल्टिरोल फाइटर एयरक्राफ्ट के नाम से भी जाना जाता है।

इसमें स्काल्प मिसाइल है जो हवा से जमीन पर वार करने में सक्षम है।

राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है, जबकि स्काल्प की रेंज 300 किलोमीटर है।

विमान में फ्यूल क्षमता- 17,000 किलोग्राम है।

यह ऐंटी शिप अटैक से लेकर परमाणु अटैक, क्लोज एयर सपॉर्ट और लेजर डायरेक्ट लॉन्ग रेंज मिसाइल अटैक में भी अव्वल है।

यह 24,500 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है और 60 घंटे की अतिरिक्त उड़ान भी भर सकता है।

 इसकी स्पीड 2,223 किलोमीटर प्रति घंटा है।

भारत को मिलने वाले राफेट जेट में होंगे ये 6 बदलाव:
इजरायली हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले
राडार वॉर्निंग रिसीवर्स
लो बैंड जैमर्स
10 घंटे का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डिंग सिस्टम
इन्फ्रा-रेड सर्च
ट्रैकिंग सिस्टम

Web Title: rafale: On Dussehra, Rajnath Singh worshiped the arms of Rafael, wrote om and tied the blood, kept the lemon under the wheels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे