तेजप्रताप से मुलाकात के बाद दिल्ली से पटना लौटीं राबड़ी देवी, बेटे की भी जल्द होगी घरवापसी

By एस पी सिन्हा | Updated: November 20, 2018 06:46 IST2018-11-20T06:46:58+5:302018-11-20T06:46:58+5:30

दिल्ली से पटना लौटीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तेज प्रताप से बात हुई, वह जल्द घर लौटेंगे

Rabri Devi, who returned from Delhi to patna talked with Tej Pratap, will return home soon | तेजप्रताप से मुलाकात के बाद दिल्ली से पटना लौटीं राबड़ी देवी, बेटे की भी जल्द होगी घरवापसी

तेजप्रताप से मुलाकात के बाद दिल्ली से पटना लौटीं राबड़ी देवी, बेटे की भी जल्द होगी घरवापसी

पटना, 19 नवंबरः दिल्ली से पटना लौटीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जल्द ही घर लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनसे बात हुई है. बता दें कि पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने की जिद पर अडे तेजप्रताप कई दिनों से घर से दूर हैं. तेजप्रताप कभी यूपी के वाराणसी में होते हैं तो कभी मथुरा में उनको देखा जाता है. लेकिन तेजप्रताप पटना स्थित अपने घर वापस नहीं लौट रहे हैं.

पार्टी और परिवार से जुडे सूत्रों की मानें तो तेजस्वी अपनी मां राबड़ी देवी के साथ दिल्ली में रहे. इन दिनों तेजप्रताप यादव की मां राबड़ी देवी से फोन पर बातचीत होती रही. पटना लौटने पर राबड़ी देवी ने कहा कि हां मेरी दिल्ली में उससे(तेज प्रताप) बात हुई है. सब कुछ ठीक है, आगे भी सबकुछ ठीक रहेगा. उन्होंने उम्मीद भरे लहजे में कहा कि तेज उनके बेटे हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे जल्दी ही घर लौट जाएंगे. 

हालांकि, उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई कि तेजप्रताप कब तक पटना लौटेंगे. 29 नवंबर को तलाक की अर्जी पर पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई होनी है. माना जा रहा है कि उससे पहले उन्हें मना लिया जाएगा. माना जा रहा है कि उससे पहले उन्हें मना लिया जाएगा. वैसे कहा जा रहा है कि तेजप्रताप फिलहाल पटना आकर अपने और ऐश्वर्या राय यानी दोनों परिवारों के दबाव का शिकार नहीं होना चाह रहे हैं. वहीं, बेटी का घर टूटता देख ऐश्वर्या की मां लगातार इस कोशिश में हैं कि सुलह हो जाए. ऐश्वर्या की मां को राबड़ी देवी आवास में आते-जाते भी देखा गया है. ऐसे में तेजप्रताप इस पचडे में फंसने से बचना चाह रहे हैं और वे तलाक के फैसले पर अटल हैं. 

इससे पहले आज दिल्ली में ही राबड़ी देवी के तेजप्रताप से मुलाकात करने के कयास लगाए जा रहे थे. संभावना व्यक्त की जा रही थी कि तेजस्वी और राबड़ी देवी दिल्ली में हैं और तेजप्रताप पहले से वृंदावन में हैं तो तीनों की मुलाक़ात हो सकती है. लेकिन ऐसा नही हो सका और दोनों के बीच फोन पर हीं बात हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप के आने की संभावना थी, लेकिन तेजप्रताप नहीं आए थे. 

तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से तेजप्रताप न तो दीवाली और न ही छठ के मौके पर अपने घर गए थे. तेज प्रताप पटना से बाहर कभी वाराणसी में होते हैं तो कभी मथुरा में. बता दें कि रांची में अपने पिता लालू यादव से मिलने के बाद से तेजप्रताप गया से होते हुए बनारस चले गए थे. वे हरिद्वार और वृंदावन भी गए, लकिन पटना नहीं आए.

Web Title: Rabri Devi, who returned from Delhi to patna talked with Tej Pratap, will return home soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे