राबड़ी देवी ने लगाया बहू ऐश्वर्या पर प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 08:27 IST2019-12-17T08:19:34+5:302019-12-17T08:27:24+5:30

ऐश्वर्या ने रविवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सास पर उत्पीड़न और भूखा रखने का आरोप लगाया है।

Rabri Devi files counter complaint against daughter-in-law Aishwarya rai | राबड़ी देवी ने लगाया बहू ऐश्वर्या पर प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

फाइल फोटो

Highlightsऐश्वर्या के पिता और छह बार के विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि राबड़ी देवी और उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। सचिवालय थाना के एसएचओ रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राबड़ी देवी की तरफ से एक शिकायत भेजी गई है और पुलिस इस मामले में जांच करेगी।

आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार की लड़ाई अब थाने पहुंच गई है। रविवार शाम को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने पटना के एक थाने में लालू परिवार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी पटना के अन्य थाने में ऐश्वर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू उन्हें तंग कर रही है। ऐश्वर्या-राबड़ी के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि वह आरोपों की जांच करेंगे।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या ने अपने शिकायत में कहा है कि उनकी सास राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप यादव और ननद मीसा भारती उन्हें दहेज को लेकर तंग करती थी। ऐश्वर्या ने दावा किया है कि सुरक्षाकर्मियों के सहारे उन्हें घर से बाहर निकाला गया। राबड़ी देवी ने सोमवार सुबह एक काउंटर शिकायत के साथ सचिवालय पुलिस स्टेशन में आरोप लगाया कि ऐश्वर्या उसे परेशान कर रही थी। राजद विधायक और राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी शक्ति यादव ने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या ने ''मैडम'' के साथ दुर्व्यवहार किया। 

महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ आरती जायसवाल ने कहा कि ऐश्वर्या राय की प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए,  323, 34 में दर्ज की गई है। सचिवालय थाना के एसएचओ रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राबड़ी देवी की तरफ से एक शिकायत भेजी गई है और पुलिस इस मामले में जांच करेगी।

ऐश्वर्या के पिता और छह बार के विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि राबड़ी देवी और उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। बिहार सरकार में मंत्री रह चुके राय ने कहा, ''मैंने अपने बच्चों को बड़ों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए ऐसे मूल्य नहीं दिए हैं। "उन्होंने कहा कि वह इस मामले को राज्य महिला आयोग में ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो।

क्या है पूरा मामला

ऐश्वर्या का आरोप है कि रविवार रात पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर उनसे मारपीट की गई और बाल खींचकर घर से बाहर निकाला गया। विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी पिछले साल 12 मई को तेज प्रताप यादव से हुई थी। उसी साल नवंबर में हालांकि, तेज प्रताप ने फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें तलाक चाहिए।

ऐश्वर्या ने रविवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सास पर उत्पीड़न और भूखा रखने का आरोप लगाया। एश्वर्या ने कहा, 'उन्होंने मुझे पीटा और बाहर निकाल दिया। किसी ने मेरी मदद नहीं की। स्टाफ और सुरक्षा गार्ड भी बस देखते रहे। मेरा सेलफोन छीन लिया गया क्योंकि उसमें उनके खिलाफ सभी सबूत हैं। वह डॉक्टर समेत किसी को मुझसे मिलने नहीं देती हैं।'

वहीं, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी से शाम 5 बजे के एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उसकी सास ने मारपीट की है। चंद्रिका ने कहा, 'फोन बीच में ही कट गया और फिर मैं 10 सर्कुलर रोड भागा। वहां मैंने बाहर एश्वर्या को खड़ा देखा। उसके बाल बिखरे थे और उसने चप्पल भी नहीं पहनी थी और रो रही थी।'  

चंद्रिका सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। चंद्रिका ने बताया कि उनकी बेटी ने पटना यूनिवर्सिटी में रविवार को उनके खिलाफ चिपकाये गये अश्लील पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई थी। चंद्रिका राय के अनुसार उनकी बेटी को ये मालूम हुआ कि पोस्टर तेज प्रताप यादव के निर्देश पर चिपकाये गये थे। इसके बाद उनकी बेटी ने इसका विरोध किया।

बता दें कि इसी साल 29 सितंबर को भी ऐसा ही एक पारिवारिक विवाद हुआ था। इस समय भी ऐश्‍वर्या घर से बाहर निकल गई थीं और कहा था कि राबड़ी देवी ने घर से बाहर निकाल दिया था। उस समय उन्‍होंने मीसा पर मारपीट का आरोप लगाया था।

Web Title: Rabri Devi files counter complaint against daughter-in-law Aishwarya rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे