बीजेपी नेता के बयान पर फूटा राबड़ी देवी का गुस्सा, पूछा- क्या बीजेपी की महिला नेताओं को घूंघट में रखेंगे

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 13, 2019 10:55 PM2019-04-13T22:55:43+5:302019-04-13T22:55:43+5:30

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी की थी कि वो घूंघट में ही रहें तो ज्यादा अच्छा है।

Rabri Devi angry over BJP's statement, asks: Will BJP women keep leaders in the veil? | बीजेपी नेता के बयान पर फूटा राबड़ी देवी का गुस्सा, पूछा- क्या बीजेपी की महिला नेताओं को घूंघट में रखेंगे

बीजेपी नेता के बयान पर फूटा राबड़ी देवी का गुस्सा, पूछा- क्या बीजेपी की महिला नेताओं को घूंघट में रखेंगे

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे के घंघट वाले बयान पर राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन बेटियां की ही बेइज्जती करती है। ये पूरी महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी की महिला नेताएं भी घूंघट में रहेंगी। बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने राजद नेता राबड़ी देवी के बिहार में राजग में दरार के दावों को खारिज करते हुए यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि बेहतर होगा कि ‘‘वह घूंघट में रहें।’’ 

चौबे ने यह बयान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से किये गए इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद से अलग होने और राजग में वापसी के कुछ समय बाद राजद के साथ फिर से एक होने की बात की थी। राबड़ी ने दावा किया कि पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कुमार के दूत के तौर पर पांच बार उनके पास आये थे और उन्होंने जदयू अध्यक्ष कुमार पर विश्वास नहीं होने के चलते उन्हें वापस कर दिया था।


उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे संकेत मिलता है कि जदयू और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। केंद्रीय मंत्री चौबे सीतामढ़ी में प्रचार कर रहे थे और उनसे उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘राजग में कोई दिक्कत नहीं है। मैं राबड़ी देवी के बारे में क्या कहूं? वह मेरी भाभी हैं। बेहतर होगा यदि वह घूंघट में रहें।’’ 

राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने एक वीडियो बयान जारी किया है जिसे उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है जिसमें उन्होंने चौबे से पूछा है कि क्या उनकी पुरुषवादी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अनुरूप है। राबड़ी ने वीडियो में कहा, ‘‘चौबेजी आपको देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि आपको महिलाओं के घूंघट से बाहर निकलने और सामाजिक जीवन में शामिल होने से क्या परेशानी है।’’

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा  और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Rabri Devi angry over BJP's statement, asks: Will BJP women keep leaders in the veil?



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.