सरकारी पैसों पर कुरान नहीं पढ़ाई जा सकती है, सभी मदरसों को स्कूल बनाया जाएगा: असम के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा 

By अनुराग आनंद | Updated: October 14, 2020 16:00 IST2020-10-14T16:00:57+5:302020-10-14T16:00:57+5:30

राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (एसएमईबी) के अनुसार, असम में 614 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। जिन्हें सरकार अब नियमित स्कूल में बदलने के लिए सोच रही है।

Quran cannot be read on government money, all madrasas will be made schools: Assam Minister Himanta Biswa Sharma | सरकारी पैसों पर कुरान नहीं पढ़ाई जा सकती है, सभी मदरसों को स्कूल बनाया जाएगा: असम के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा 

हेमंस बिस्वा शर्मा (फाइल फोटो)

Highlightsएसएमईबी की वेबसाइट के अनुसार, इनमें से 400 उच्च मदरसे हैं, 112 जूनियर उच्च मदरसे हैं।बीजेपी की अगुवाई वाली असम सरकार ने धार्मिक संस्थानों पर पैसा खर्च नहीं करने के लिए, मदरसों को नियमित स्कूलों में बदलने का फैसला लिया।शिक्षकों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित करने और कुछ मदरसों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।

नई दिल्ली:असम सरकार के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा है कि सरकारी पैसों पर कुरान नहीं पढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही करना है तो हमें बाइबिल व भगवत गीता की भी शिक्षा देनी चाहिए। 

एशियानेट रिपोर्ट मुताबिक, हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि सभी राज्य संचालित मदरसों को नियमित स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में असम सरकार नवंबर माह में एक अधिसूचना जारी करेगी। इसके बाद दूसरे सरकारी स्कूलों की तरह ही मदरसों को भी नियमित स्कूल में बदल दिया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश: ओपन पद्धति से होगी मदरसा बोर्ड की 5वीं और 8वीं की परीक्षा

उन्होंने कहा कि सभी राज्य संचालित मदरसों को नियमित स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा या कुछ मामलों में शिक्षकों को राज्य संचालित स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा और मदरसों को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए नवंबर में एक अधिसूचना जारी की जाएगी।

Coronavirus के खिलाफ देश की मदद को आगे आए

बीजेपी की अगुवाई वाली असम सरकार ने धार्मिक संस्थानों पर पैसा खर्च नहीं करने के लिए, मदरसों को नियमित स्कूलों में बदलने या शिक्षकों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित करने और उन्हें बंद करने का निर्णय लिया है।

मदरसा, वेद पाठशाळांमध्ये शालेय क्रमिक शिक्षणही द्यावे - Marathi News | Provide school gradual education in Madarsa and Ved Pathshalas | Latest national News at Lokmat.com

बता दें कि राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (एसएमईबी) के अनुसार, असम में 614 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। एसएमईबी की वेबसाइट के अनुसार, इनमें से 400 उच्च मदरसे हैं, 112 जूनियर उच्च मदरसे हैं और शेष 102 वरिष्ठ मदरसे हैं। कुल मान्यता प्राप्त मदरसों में से 57 लड़कियों के लिए हैं, 3 लड़कों के लिए हैं और 554 सह-शैक्षिक हैं। 17 मदरसे उर्दू माध्यम से चल रहे हैं।

Web Title: Quran cannot be read on government money, all madrasas will be made schools: Assam Minister Himanta Biswa Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे