अजय माकन को पंजाब चुनाव संबंधी कांग्रेस की समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरिंदर से उठाये सवाल

By भाषा | Published: December 7, 2021 09:47 PM2021-12-07T21:47:10+5:302021-12-07T21:47:10+5:30

Questions raised with Amarinder on the appointment of Ajay Maken as the chairman of the Congress Committee on Punjab Elections | अजय माकन को पंजाब चुनाव संबंधी कांग्रेस की समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरिंदर से उठाये सवाल

अजय माकन को पंजाब चुनाव संबंधी कांग्रेस की समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरिंदर से उठाये सवाल

चंडीगढ़, सात दिसंबर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा अजय माकन को एक अहम समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को सवाल उठाया। सिंह ने आरोप लगाया कि माकन के एक रिश्तेदार 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में शामिल थे।

सिंह ने माकन को एक “विफल राजनेता” बताया और कहा कि उनके प्रभारी रहते पार्टी दिल्ली में लगातार दो विधानसभा चुनाव हार गई थी। माकन कांग्रेस के महासचिव हैं और उन्हें पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने वाली समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, “माकन ललित माकन के भतीजे हैं जो दिल्ली में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मुख्य दोषियों में से एक थे। कांग्रेस ने माकन से बदतर व्यक्ति को इस काम के लिए नियुक्त नहीं कर सकती थी।”

अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जहां “एक अन्य दोषी सज्जन कुमार पर मामला चला रही है वहीं कांग्रेस माकन को पुरस्कृत कर रही है, और वह भी पंजाब में, ऐसा कर के पार्टी पंजाबियों के घाव पर नमक छिड़क रही है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी को माकन जैसे व्यक्ति को नियुक्त करने से बचना चाहिए था क्योंकि इस नाम से ही पंजाब में उसका मजाक बन जाएगा क्योंकि उनके (अजय माकन) दिवंगत चाचा सिख विरोधी दंगों में शामिल थे जिसमें निर्दोष लोगों को जलाकर मार दिया गया था।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि माकन में समिति का अध्यक्ष बनने की काबिलियत नहीं है और अम्बिका सोनी तथा सुनील जाखड़ जैसे नेताओं को उनके अधीन रखना गलत है। सिंह ने कहा कि अजय माकन के प्रभारी रहते दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Questions raised with Amarinder on the appointment of Ajay Maken as the chairman of the Congress Committee on Punjab Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे