स्टेशनों पर पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों की ट्रेन यात्रा के लिए क्यूआर पास जारी किये जाएंगे : महापौर

By भाषा | Updated: August 10, 2021 15:28 IST2021-08-10T15:28:14+5:302021-08-10T15:28:14+5:30

QR passes will be issued for train travel of people who have been fully vaccinated at stations: Mayor | स्टेशनों पर पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों की ट्रेन यात्रा के लिए क्यूआर पास जारी किये जाएंगे : महापौर

स्टेशनों पर पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों की ट्रेन यात्रा के लिए क्यूआर पास जारी किये जाएंगे : महापौर

मुंबई, 10 अगस्त मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि महानगर के 65 रेलवे स्टेशनों पर उपनगरीय ट्रेन में सफर के इच्छुक पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए क्यूआर कोड आधारित पास जारी करने का इंतजाम किया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की थी कि पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोग 15 अगस्त से स्थानीय ट्रेनों में सफर कर सकते हैं लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए दूसरी खुराक के बाद 15 दिनों का अंतर होना जरूरी है।

महापौर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नागरिकों को कहासुनी नहीं करनी चाहिए क्योंकि टिकट काउंटरों पर कतारों के लंबी रहने की संभावना है। लोगों को सहयोग करना चाहिए एवं कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए।’’

पेडनेकर ने कहा कि बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले 65 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के वास्ते क्यूआर कोड आधारित पास जारी करने का इंतजाम किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 पर काबू पाने के लिए अप्रैल, 2021 से स्थानीय ट्रेन यात्रा सरकारी कर्मचारियों एवं जरूरी सेवाओं से संबद्ध लोगों तक सीमित कर रखी है।

जब महापौर से गणेशोत्सव कृति समिति की पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोगों को ही मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने देने संबंधी मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री कोविड-19 कार्यबल के साथ परामर्श करके ही कोई फैसला करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: QR passes will be issued for train travel of people who have been fully vaccinated at stations: Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे