कतर एयरवेज भारत में 300 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति का नहीं लेगी किराया

By भाषा | Published: April 29, 2021 10:34 PM2021-04-29T22:34:41+5:302021-04-29T22:34:41+5:30

Qatar Airways will not rent 300 tons of medical supplies in India | कतर एयरवेज भारत में 300 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति का नहीं लेगी किराया

कतर एयरवेज भारत में 300 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति का नहीं लेगी किराया

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल कतर एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सोमवार को विभिन्न वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दी गई 300 टन चिकित्सा सामग्री मुफ्त में भारत पहुंचाएगी।

भारत कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों में अस्पताल चिकित्सीय ऑक्सीजन, बिस्तरों और अन्य दूसरी चीजों की कमी का सामना कर रहे हैं।

कतर एयरवेज ने एक बयान में कहा, “एयरलाइन का इरादा अपने वैश्विक नेटवर्क से 300 टन सहायता दोहा पहुंचाने का है जहां से उसे तीन मालवाहक जहाजों से सीधे भारत ले जाया जाएगा जहां उनकी बेहद जरूरत है।”

इसमें कहा गया कि इस खेप में पीपीई किट, ऑक्सीजन कनस्तर और अन्य जरूरी चिकित्सा सामग्री हैं।

एयरलाइंस ने कहा कि वह इन सामानों की ढुलाई “वैश्विक आपूर्ति कर्ताओं से बिना कोई किराया लिये मुफ्त में कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qatar Airways will not rent 300 tons of medical supplies in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे