Puthuppally Bypoll 2023: ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को टिकट, 12 बार विधायक रहे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री!, कांग्रेस ने की घोषणा, 5 सितंबर को मतदान, जानें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 8, 2023 08:06 PM2023-08-08T20:06:39+5:302023-08-08T21:46:56+5:30

Puthuppally Bypoll 2023: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के हाल ही में निधन के बाद से यह सीट खाली है।

Puthuppally Bypoll 2023 Congress declares Chandy Oommen, son of former Kerala CM Oommen Chandy, as party candidate for Puthuppally bypoll on September 5 | Puthuppally Bypoll 2023: ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को टिकट, 12 बार विधायक रहे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री!, कांग्रेस ने की घोषणा, 5 सितंबर को मतदान, जानें शेयडूल

file photo

Highlightsपुथुपल्ली उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस नेता चांडी पांच दशकों से पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।1970, 1977, 1980, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006, 2011, 2016 और 2021 में विधायक चुने गए थे।

Puthuppally Bypoll 2023: कांग्रेस ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को पांच सितंबर को पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के हाल ही में निधन के बाद से यह सीट खाली है।

अनुभवी कांग्रेस नेता चांडी पांच दशकों से पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 1970, 1977, 1980, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006, 2011, 2016 और 2021 में विधायक चुने गए थे। केरल और उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीट पर पांच सितम्बर को उपचुनाव होंगे।

निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को कराने की घोषणा की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चांडी ओमन की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

यह सीट पिछले महीने ओमन चांडी के निधन के कारण खाली हुई है। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष एवं सांसद के. सुधाकरन ने कहा कि एआईसीसी ने उपचुनाव के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) व पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चांडी ओमन के नाम को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने दावा किया, "चांडी ओमन भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे।" सुधाकरन ने यह भी कहा कि उपचुनाव राज्य में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार का आकलन होगा। इस सीट के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की। इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी के निधन के कारण खाली हुई सीट भी शामिल है। चांडी केरल की पुथुपल्ली सीट से विधायक थे। उन्होंने पांच दशक से अधिक समय तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया।

Web Title: Puthuppally Bypoll 2023 Congress declares Chandy Oommen, son of former Kerala CM Oommen Chandy, as party candidate for Puthuppally bypoll on September 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे