Puthupalli bypoll Result: शुरुआती रुझानों में यूडीएफ के चांडी ओमन LDF के जैक सी थॉमस से निकले आगे, चार चरणों की गिनती पूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2023 12:07 IST2023-09-08T12:04:41+5:302023-09-08T12:07:52+5:30

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती चार चरणों में कुल 37,464 वोटों की गिनती की गई जिनमें से कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार को 22,976 वोट मिले।

Puthupalli byPoll Result UDF's Chandy Oommen ahead in initial trends, total 37,464 votes counted in four phases | Puthupalli bypoll Result: शुरुआती रुझानों में यूडीएफ के चांडी ओमन LDF के जैक सी थॉमस से निकले आगे, चार चरणों की गिनती पूरी

Puthupalli bypoll Result: शुरुआती रुझानों में यूडीएफ के चांडी ओमन LDF के जैक सी थॉमस से निकले आगे, चार चरणों की गिनती पूरी

Highlightsचांडी ओमन कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे हैं। शुरुआती रुझानों में वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे बताए जा रहे हैं।

कोट्टायमः केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हुई और शुरुआती रुझानों में विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार चांडी ओमन ने बढ़त हासिल कर ली है। चांडी ओमन कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे हैं और शुरुआती रुझानों में वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे बताए जा रहे हैं।

चार चरण की गिनती में ओमन को अपने निकटतम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों - सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के जैक सी थॉमस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिजिन लाल से अधिक वोट मिले। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती चार चरणों में कुल 37,464 वोटों की गिनती की गई जिनमें से कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार को 22,976 वोट मिले।

इस उपचुनाव को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस का लक्ष्य अपने पारंपरिक गढ़ को बरकरार रखना है, जबकि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) इसे हासिल करके नयी पैठ बनाना चाहती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन से खाली हुई सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था। 

Web Title: Puthupalli byPoll Result UDF's Chandy Oommen ahead in initial trends, total 37,464 votes counted in four phases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Oommen Chandy