Purvanchal Expressway: पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया, यूपी चुनाव से पहले सौगात, जानें खास बातें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 16, 2021 14:19 IST2021-11-16T14:14:08+5:302021-11-16T14:19:38+5:30
Purvanchal Expressway Inauguration: लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है।
Purvanchal Expressway Inauguration: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है। जिन लोगों को यूपी की क्षमताओं पर, यूपी के लोगों की क्षमताओं पर कोई संदेह है, उन्हें आज ही सुल्तानपुर आना चाहिए और उनकी क्षमता को देखना चाहिए।
ऐसा आधुनिक एक्सप्रेसवे अब बन गया है जहां 3-4 साल पहले यह सिर्फ जमीन का टुकड़ा था। अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। जब तीन वर्ष पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तब ये नहीं सोचा था कि कि एक दिन उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा।
When I laid the foundation stone of Purvanchal Expressway 3 years back, I had never thought that I will land here on an aircraft one day: PM Narendra Modi inaugurates Purvanchal Expressway in Sultanpur pic.twitter.com/s4nTdA3ThL
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है। ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। 2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए।
For the all-round development of the country, the balanced development of the country is equally important. Some areas marching ahead in the race of development and some areas lagging decades behind isn't right for any country: PM inaugurates Purvanchal Expressway in Sultanpur pic.twitter.com/VEKqNhaQdV
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates the 341 km long Purvanchal Expressway, in Sultanpur. pic.twitter.com/q1C0rmGMAa
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
प्रधानमंत्री यहां राज्य की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आए हैं और इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री विभिन्न विमानों का ‘एयर शो’ देखेंगे।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सहयोगी दलों समेत 325 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि सपा को 47 सीटें मिली थीं। इसके पहले 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य में सपा की सरकार थी।