ओडिशा में पुरी का मंदिर पूरे सप्ताह खुला रहेगा

By भाषा | Updated: February 10, 2021 23:28 IST2021-02-10T23:28:47+5:302021-02-10T23:28:47+5:30

Puri temple in Odisha will be open all week | ओडिशा में पुरी का मंदिर पूरे सप्ताह खुला रहेगा

ओडिशा में पुरी का मंदिर पूरे सप्ताह खुला रहेगा

भुवनेश्वर, 10 फरवरी ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर रविवार समेत पूरे सप्ताह खुला रहेगा और श्रद्धालु ‘आनंद बाजार’ स्थल पर महाप्रसाद ग्रहण कर पाएंगे।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख प्रशासक कृष्ण कुणाल ने पिछले महीने आम लोगों के लिए 12वीं सदी के मंदिर को खोलने के बाद लागू मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा के बाद इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 20 दिनों के अनुभव और मिले सुझाव के आधार पर मंदिर को रविवार को भी खोलने का फैसला किया गया है।’’

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे पहले मंदिर को साफ-सफाई कार्यों के लिए रविवार को बंद रखा जा रहा था।’’

कुमार ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मंदिर के लिए संशोधित नियम 12 फरवरी से लागू होंगे। पुरी के निवासी समेत सभी लोग हर दिन सुबह छह बजे से दर्शन कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puri temple in Odisha will be open all week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे