पुरी ने सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई अभियानों को मशीनीकृत करने के लिए शुरु की मुहिम

By भाषा | Published: November 19, 2020 08:07 PM2020-11-19T20:07:08+5:302020-11-19T20:07:08+5:30

Puri launches campaign to mechanize sewer and septic tank cleaning operations | पुरी ने सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई अभियानों को मशीनीकृत करने के लिए शुरु की मुहिम

पुरी ने सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई अभियानों को मशीनीकृत करने के लिए शुरु की मुहिम

नयी दिल्ली, 19 नवंबर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को देश के 243 शहरों में 'सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज' अभियान का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य अगले साल 30 अप्रैल तक सभी सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई अभियानों को मशीनीकृत करना है।

'विश्व शौचालय दिवस' पर एक वेबिनार में पुरी ने कहा कि चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि सेप्टिक सफाई के दौरान किसी भी सफाईकर्मी की मौत ना हो।

मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के अनुरूप है, जिन्होंने हमेशा स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) में मूल रूप से सफाई कर्मियों की सुरक्षा और गरिमा को प्राथमिकता दी है।

इस ऑनलाइन आयोजन में मुख्य सचिवों, राज्य मिशन निदेशकों ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 243 शहरों में 30 अप्रैल, 2021 तक सभी सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई अभियानों को मशीनीकृत करने की प्रतिज्ञा ली और इस प्रक्रिया में किसी की मौत ना हो इसकी प्रतिबद्धता जतायी।

पुरी ने कहा, “जिस तरह नागरिकों ने अपने शहरों की स्वच्छता का पूरा-पूरा जिम्मा ले लिया है, उसी तरह इस प्रयास में भी उनकी भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों से अपील है कि वे सतर्क और जिम्मेदार रहें तथा 'स्वच्छता कमांडो' यानी सफाईकर्मियों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puri launches campaign to mechanize sewer and septic tank cleaning operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे