बाल-बाल बची पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस; तूफान से ट्रेन पर गिरी पेड़ की शाखाएं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

By रुस्तम राणा | Published: May 21, 2023 09:25 PM2023-05-21T21:25:36+5:302023-05-21T21:25:36+5:30

भद्रक के स्टेशन प्रबंधक पूर्ण चंद्र साहू ने कहा, "आंधी के कारण ड्राइवर केबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली की आपूर्ति भी कट गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

Puri-Howrah Vande Bharat Express narrowly escapes; Tree branches fell on train due to storm, no casualty reported | बाल-बाल बची पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस; तूफान से ट्रेन पर गिरी पेड़ की शाखाएं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

बाल-बाल बची पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस; तूफान से ट्रेन पर गिरी पेड़ की शाखाएं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

भुवनेश्वर: हावड़ा-पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गई। इस ट्रेन को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। इसके दो दिन बाद यानी  शनिवार को इसका व्यावसायिक संचालन शुरू  किया गया था। दरअसल, ओडिशा के भद्रक में तेज आंधी चलने से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से शाम साढ़े चार बजे दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच वैतरणी पुल पर वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही। बाद में राहत डीजल इंजन वंदे भारत ट्रेन को वहां से ले गया।

इतना ही नहीं, इस हादसे में वंदे भारत ट्रेन भी छतिग्रस्त हुई है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना ओडिशा के जाजपुर जिले में शाम करीब 4:45 बजे बैतरणी रोड और मंजुरी रोड स्टेशनों के बीच हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी।  भद्रक के स्टेशन प्रबंधक पूर्ण चंद्र साहू ने कहा, "आंधी के कारण ड्राइवर केबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली की आपूर्ति भी कट गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

Web Title: Puri-Howrah Vande Bharat Express narrowly escapes; Tree branches fell on train due to storm, no casualty reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे