पंजाबी गायक दिलजान की सड़क हादसे में मौत
By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:44 IST2021-03-30T17:44:03+5:302021-03-30T17:44:03+5:30

पंजाबी गायक दिलजान की सड़क हादसे में मौत
अमृतसर (पंजाब), 30 मार्च पंजाबी गायक दिलजान (31) की मंगलवार को अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे में मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि यहां से 70 किलोमीटर दूर जंदियाला गुरू शहर के समीप एक मोड़ पर गायक अपनी कार पर से नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर से जा टकरायी।
पुलिस के अनुसार डिवाइडर से टकराकर कार पलट गयी। हादसे के तत्काल बाद गायक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार दिलजान करतारपुर जा रहे थे। उनके परिवार में पत्नी एवं बच्चे हैं जो फिलहाल कनाडा में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।