पंजाब: फगवाड़ा में युवक ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 23, 2021 17:57 IST2021-06-23T17:57:21+5:302021-06-23T17:57:21+5:30

Punjab: Youth commits suicide in Phagwara | पंजाब: फगवाड़ा में युवक ने आत्महत्या की

पंजाब: फगवाड़ा में युवक ने आत्महत्या की

लाहौर, 23 जून पंजाब में फगवाड़ा शहर के हदियाबाद में बुधवार को 23 वर्षीय युवक ने अपने एक रिश्तेदार के घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सतनामपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक हरजिंदर सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई जोकि होशियारपुर जिले के मुक्लियां गांव का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि हरप्रीत हदियाबाद में डॉ आंबेडकर चौक इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रहा था। उसकी रिश्तेदार बाहर गई हुई थीं और जब वह करीब आधे घंटे बाद लौटीं तो हरप्रीत के शव को कमरे में लटकता पाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवक गंभीर बीमारी से पीड़ित था जिसके चलते वह अवसाद में था। उन्होंने कहा कि संभवतः अवसाद में होने के चलते ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Youth commits suicide in Phagwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे