पंजाब 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ‘कोविशील्ड’ की 30 लाख खुराक आर्डर करेगा

By भाषा | Published: April 25, 2021 07:46 PM2021-04-25T19:46:37+5:302021-04-25T19:46:37+5:30

Punjab to order 3 million doses of 'Kovishield' for vaccination for 18-45 age group | पंजाब 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ‘कोविशील्ड’ की 30 लाख खुराक आर्डर करेगा

पंजाब 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ‘कोविशील्ड’ की 30 लाख खुराक आर्डर करेगा

चंडीगढ़, 25 अप्रैल पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड टीके की 30 लाख खुराक का आर्डर देने का निर्देश दिया, जिसका उपयोग 18-45 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाएगा।

सिंह ने गरीबों के लिए टीके की जरूरत पूरी करने के वास्ते मुख्यमंत्री राहत कोष का उपयोग करने के भी निर्देश दिए।

यहां जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, सिंह ने विभाग को तत्काल टीके की 30 लाख खुराक का ऑर्डर देने का निर्देश दिया है ताकि जल्द से जल्द से टीके की खेप प्राप्त हो सके।

सरकारी अस्पतालों में गरीबों का निशुल्क टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ ही कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष का भी उपयोग करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम को भी योजना के दायरे में आने वाले औद्योगिक श्रमिकों के टीकाकरण कार्य में सहायता के लिए कहा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab to order 3 million doses of 'Kovishield' for vaccination for 18-45 age group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे