पंजाब: सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूर समेत तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:37 IST2021-06-27T19:37:04+5:302021-06-27T19:37:04+5:30

Punjab: Three people including migrant laborer died in road accident | पंजाब: सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूर समेत तीन लोगों की मौत

पंजाब: सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूर समेत तीन लोगों की मौत

होशियारपुर, 27 जून पंजाब के होशियारपुर जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक प्रवासी मजदूर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि होशियारपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर दविड अहिराना में हुई दुर्घटना में एक महिला, एक बच्ची और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि लुधियाना के मुनीष मित्तल अपनी पत्नी ज्योति, दो बेटियों, अपनी किराएदार गुड़िया और उसकी दो बेटियों तीन वर्षीय सोनम और एक वर्षीय सुनेहा के साथ कार में सवार होकर होशियारपुर से लुधियाना को लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पैदल जा रहे एक प्रवासी मजदूर को बचाने के प्रयास में मित्तल वाहन से नियंत्रण खो बैठे और मजदूर को टक्कर मारते हुए उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकरायी।

उन्होंने बताया कि सुनेहा और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ज्योति ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Three people including migrant laborer died in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे