पंजाब: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार, आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त
By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:44 IST2021-04-03T18:44:18+5:302021-04-03T18:44:18+5:30

पंजाब: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार, आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त
होशियारपुर, तीन अप्रैल पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवजोत सिंह महल ने बताया कि यहां मीडिया को संबोधित करते हुए एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार रात में माहिलपुर-फगवाड़ा के थुआना गांव में एक एसयूवी वाहन को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इसे कार में रेडिएटर के पास बनाए गए छेद में छुपाकर रखा गया था।
उन्होंने बताया कि बरनाला के रहनेवाले सुखविंदर सिंह और पटियाला के रहनेवाले मनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान कर ली है, जिनके पास होशियारपुर और पंजाब के अन्य जिलों में मादक पदार्थ पहुंचने वाला था।
पुलिस ने बताया कि सुखविंदर सिंह के खिलाफ पंजाब और दिल्ली के कई पुलिस थानों में भारतीय दंड संहिता, स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम, अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वह प्राय: पाकिस्तान की यात्रा करता था और वहां उसने कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ संपर्क बनाए थे।
एक अन्य मामले में पुलिस ने गरना साहिब में यहां एक जीप से 20 लाख रुपये और पांच किलोग्राम खसखस बरामद किया। वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।