पंजाब के गुरदासपुर से पुलिस ने संदिग्ध आईएसएस एजेंट को गिरफ्तार किया है। डीएसपी बटाला एसएस बाल ने कहा कि वह नवंबर से पाकिस्तान के एक आदमी से संपर्क में था। उसने बॉर्डर की रेकी की और इस पर ध्यान दिया कि बीएसएफ कहां-कहां लगाया गया है। वो ड्रग्स का आदि है और उसे पैसे का लालच देकर जानकारी हासिल की गई है।
पकड़ा गया एजेंट पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर के आसपास ही दिखता था। डीएसपी बटाला एसएस बाल के अनुसार ये लगातार पाकिस्तान में एक नंबर से संपर्क में था और बॉर्डर की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। फिलहाल पुलिस एजेंट से पूछताछ कर रही है।