सरहिन्द व राजस्थान फीडर की रिलाइनिंग का बाकी काम आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करे पंजाब: गहलोत

By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:44 IST2021-10-21T20:44:59+5:302021-10-21T20:44:59+5:30

Punjab should complete the remaining work of relining of Sirhind and Rajasthan feeders during the upcoming canalbandi: Gehlot | सरहिन्द व राजस्थान फीडर की रिलाइनिंग का बाकी काम आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करे पंजाब: गहलोत

सरहिन्द व राजस्थान फीडर की रिलाइनिंग का बाकी काम आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करे पंजाब: गहलोत

जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखकर सरहिन्द फीडर एवं राजस्थान फीडर के पंजाब में शेष रहे रिलाइनिंग (मरम्मत) के कार्यों को आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करने के लिए पंजाब के अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

गहलोत ने पत्र में लिखा है कि सरहिन्द फीडर एवं राजस्थान फीडर के रिलाइनिंग कार्यों को मार्च-जून, 2019 से मार्च-जून, 2021 तक की तीन कार्य संचालन अवधियों में पूरा किए जाने के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय, राजस्थान सरकार एवं पंजाब सरकार के बीच 23 जनवरी, 2019 को हस्ताक्षर हुए थे।

उन्होंने कहा कि मार्च-मई, 2021 की नहरबंदी के दौरान पंजाब ने सरहिन्द फीडर के रिलाइनिंग कार्य में शुरू कर दिए और 100 किमी में से 45 किमी लंबाई के रिलाइनिंग कार्य क्रियान्वित कर लिए हैं। इसी तरह राजस्थान फीडर के 97 किमी में से 23 किमी लंबाई के रिलाइनिंग कार्य मार्च-मई, 2021 की नहरबंदी के दौरान कर लिए हैं। राजस्थान ने भी तत्परता दिखाते हुए वर्ष 2021 की 60 दिन की नहरबंदी में से 30 दिन की नहरबंदी के दौरान राजस्थान फीडर (मुख्य नहर) के 47 किमी लंबाई के रिलाइनिंग कार्य पूरे कर लिए हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि 23 जनवरी, 2019 को हुए एमओयू के तहत गठित विशेषज्ञ परियोजना समीक्षा समिति द्वारा सरहिन्द फीडर एवं राजस्थान फीडर के रिलाइनिंग कार्यों को पूरा करने के लिए एक साल का विस्तार दिया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य के शेष रहे रिलाइनिंग कार्यों का क्रियान्वयन आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab should complete the remaining work of relining of Sirhind and Rajasthan feeders during the upcoming canalbandi: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे