पंजाब चुनाव: अकाली दल ने फसल नुकसान पर 50,000 रुपये के मुआवजे का वादा किया
By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:55 IST2021-12-14T21:55:48+5:302021-12-14T21:55:48+5:30

पंजाब चुनाव: अकाली दल ने फसल नुकसान पर 50,000 रुपये के मुआवजे का वादा किया
मोगा (पंजाब), 14 दिसंबर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को वादा कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार बनी तो फसल बर्बाद होने पर प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली और सभी धार्मिक स्थलों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का भी वादा किया।
बादल ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो कथित रेत और शराब माफिया का सफाया किया जाएगा। शिअद संरक्षक और पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिअद-बसपा गठबंधन वर्ष 1996 जैसा ही प्रदर्शन दोहराएगा, जब उसने राज्य में लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।
अकाली दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में चार मोर्चे होंगे, जिनमें भाजपा, कांग्रेस, आप और शिअद-बसपा शामिल हैं।
उन्होंने लोगों से गठबंधन को समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा, '' इन चारों में से, केवल शिअद-बसपा गठबंधन ही आपका मोर्चा है। हम आपके मुद्दों ओर समस्याओं को जानते हैं और आपके लिए लड़ेंगे।''
बादल ने प्रतिद्वंद्वी दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर राज्य की जनता की समस्याओं से अनजान रहने और उनके मुद्दे नहीं उठाने का आरोप लगाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।