पंजाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर साधा निशाना

By रुस्तम राणा | Updated: December 7, 2021 10:58 IST2021-12-07T10:58:12+5:302021-12-07T10:58:12+5:30

आज सुबह अमृतसर में पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि सीएम चन्नी को पता नहीं होगा। उन पर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे है, पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध रेत खनन उनके हल्के में चल रहा है वो उसके मालिक हैं या उनकी उसमें पार्टनरशिप है। 

Punjab poll 2022 Delhi CM Arvind kejriwal raised the illegal sand mining in punjab today | पंजाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां अवैध खनन के मुद्दे पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा।

Highlightsकेजरीवाल ने कहा सत्ता में आने के बाद बंद करेंगे अवैध खनन दिल्ली सीएम ने कहा रेता चोरी का पैसा नेताओं की नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा

अमृतसर: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 'पंजाब मिशन' पर निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां अवैध खनन के मुद्दे पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा।

मंगलवार की सुबह अमृतसर में पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि सीएम चन्नी को पता नहीं होगा। उन पर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे है, पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध रेत खनन उनके हल्के में चल रहा है वो उसके मालिक हैं या उनकी उसमें पार्टनरशिप है। 

केजरीवाल ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक यहां 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम इसे खत्म कर देंगे। केजरीवाल अवैध खनन की निष्पक्ष जांच और खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ होने की मांग की।

अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,  आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं।

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की पकड़ को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल  पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। वे आज दोआबा क्षेत्र के होशियापुर जिले का दौरा करेंगे।

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि केजरीवाल यहां कोई बड़ी घोषणा कर सकते है। वे आज होशियारपुर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

Web Title: Punjab poll 2022 Delhi CM Arvind kejriwal raised the illegal sand mining in punjab today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे