सुप्रीम कोर्ट में उठा पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा, सीजेआई कल करेंगे सुनवाई

By विशाल कुमार | Published: January 6, 2022 11:21 AM2022-01-06T11:21:55+5:302022-01-06T11:29:44+5:30

याचिकाकर्ता वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि आज जो भी माहौल है उसको देखते हुए सुरक्षा की तैयारियों की पेशेवर जांच की जरूरत है। आपकी निगरानी में यह उचित होगा कि भटिंडा के जिला न्यायाधीश पूरे मामले को खुद देखें।

punjab pm narendra modi security breach supreme court | सुप्रीम कोर्ट में उठा पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा, सीजेआई कल करेंगे सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में उठा पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा, सीजेआई कल करेंगे सुनवाई

Highlightsवरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो।सीजेआई ने कहा कि आप याचिका की एक प्रति राज्य सरकार को उपलब्ध करा दें।

नई दिल्ली:पंजाब के फिरोजपुर में रैली में जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा आज सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई एनवी रमना की पीठ के सामने उठाया गया और समीक्षा की मांग की गई।

जब सीजेआई ने पूछा कि आप हमसे क्या उम्मीद कर रहे हैं? तब याचिकाकर्ता वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

सिंह ने कहा कि आज जो भी माहौल है उसको देखते हुए सुरक्षा की तैयारियों की पेशेवर जांच की जरूरत है। आपकी निगरानी में यह उचित होगा कि भटिंडा के जिला न्यायाधीश पूरे मामले को खुद देखें।

सिंह ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) फिरोजपुर के दौरे पर थे। यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि यह आज के माहौल में फिर से न हो। जिला न्यायाधीश को यह मामला देखना चाहिए और उसके बाद आप तय कर सकते हैं कि क्या कदम उठाए जाने हैं। कृपया आज ही आदेश पारित करने पर विचार करें।

इस पर सीजेआई ने कहा कि आप याचिका की एक प्रति राज्य सरकार को उपलब्ध करा दें। हम मामले पर कल सुनवाई करेंगे।

बता दें कि, कल पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो साल बाद रैली होनी थी और यहां प्रधानमंत्री 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की घोषणा करने वाले थे।

हालांकि, सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए रैली रद्द करनी पड़ी। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी का काफिला हुसैनीवाला में शहीदों के स्मारक से करीब 30 मिनट पहले एक फ्लाईओवर पर फंस गया।

Web Title: punjab pm narendra modi security breach supreme court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे