पटियाला झड़पः 11 घंटे कर्फ्यू के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद, एक गिरफ्तार, धरने पर बैठे हिंदू संगठन

By अनिल शर्मा | Published: April 30, 2022 12:00 PM2022-04-30T12:00:12+5:302022-04-30T12:19:29+5:30

शुक्रवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प और पथराव में चार व्यक्ति घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। झड़प के एक दिन बाद पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज), पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया।

Punjab Mobile internet services suspended FIRs lodged one held in Patiala amid clashes top cops transferred |  पटियाला झड़पः 11 घंटे कर्फ्यू के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद, एक गिरफ्तार, धरने पर बैठे हिंदू संगठन

 पटियाला झड़पः 11 घंटे कर्फ्यू के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद, एक गिरफ्तार, धरने पर बैठे हिंदू संगठन

Highlightsशुक्रवार ''खालिस्तान विरोधी मार्च'' को लेकर दो समूहों के बीच हुई थी जिसमें चार घायल हो गए थेपंजाब के सीएम भगवंत मान के आदेश पर आईजी, एसएसपी समेत तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने ''खालिस्तान विरोधी मार्च'' को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पटियाला जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया। सेवाओं को निलंबित करने का आदेश गृह मामलों और न्याय विभाग द्वारा जारी किया गया। इसके अलावा पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर झड़प स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

गृह मामलों और न्याय विभाग के प्रधान सचिव ने एक आदेश में कहा, ''दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल स्थिति या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के तहत मुझे मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मैं, वॉयस कॉल को छोड़कर पटियाला जिले के क्षेत्राधिकार में मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए), सभी एसएमएस सेवाएं और सभी डोंगल सेवाओं को 30 अप्रैल (शनिवार) सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद करने का आदेश देता हूं।''

पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि मामले में FIR दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। आज 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी तो घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सबसे अनुरोध करूंगी कि सब शांति बनाए रखें। यहां की स्थिति नियंत्रण में है और हम लगातार निगरानी कर रहे हैं।उपायुक्त ने जानकारी दी है कि  मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। घटना में घायल हुए सभी मरीज की हालत स्थिर है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प और पथराव में चार व्यक्ति घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज), पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी-पटियाला रेंज नियुक्त किया गया है जबकि दीपक परिक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने शनिवार को कहा कि झड़पों के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

 पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने शनिवार को कहा कि इस बीच, झड़पों के संबंध में अब तक चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पटियाला में 11 घंटे के कर्फ्यू के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, "भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों" के प्रसारण को रोकने के लिए शनिवार (30 अप्रैल) को सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे के बीच सभी मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी।

उधर, पटियाला के श्री काली देवी मंदिर के बाहर हिंदू संगठन धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान शिवसेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के हिंदू विरोध के लिए तैयार हैं। प्रशासन को यहां एकत्रित लोगों की संख्या के आधार पर हमें कम नहीं आंकना चाहिए।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Punjab Mobile internet services suspended FIRs lodged one held in Patiala amid clashes top cops transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे