पंजाब: व्यक्ति ने हथौड़े से वार कर पत्नी और बेटी को मार डाला

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:25 IST2021-02-12T22:25:38+5:302021-02-12T22:25:38+5:30

Punjab: man stabbed wife and daughter with a hammer | पंजाब: व्यक्ति ने हथौड़े से वार कर पत्नी और बेटी को मार डाला

पंजाब: व्यक्ति ने हथौड़े से वार कर पत्नी और बेटी को मार डाला

लुधियाना, 12 फरवरी पंजाब में 60 वर्षीय एक फैक्टरी कर्मी ने कथित तौर पर हथौड़े से अपनी पत्नी और बेटी के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और संदेह है कि यहां एक नहर में कूद कर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्यारा सिंह ने कथित तौर पर अपनी पत्नी स्वर्णकार कौर (53) और बेटी राजवंत कौर (22) की हत्या कर दी। इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब वो बृहस्पतिवार रात को शेरपुर खुर्द कॉलोनी स्थित अपने आवास में सो रही थीं।

उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या करने के बाद वह अपने घर से फरार हो गया ।

बाद में पुलिस को उसकी मोटरसाइकिल यहां से करीब 20 किमी दूर दोराहा के पास सरहिंद नहर के किनारे मिली।

पुलिस को शक है कि अपराध करने के बाद उसने नहर में छलांग लगा दी।

उन्होंने कहा कि हालांकि, उसका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार भागने से पहले सिंह ने फोन पर अपने भतीजे गुरप्रीत सिंह को सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी और बेटी को मार डाला है और वह आत्महत्या करने जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: man stabbed wife and daughter with a hammer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे