पंजाब: मजीठिया ने गैंगस्टर का उपचार कराने की घटना की जांच की मांग की
By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:24 IST2021-08-12T22:24:52+5:302021-08-12T22:24:52+5:30

पंजाब: मजीठिया ने गैंगस्टर का उपचार कराने की घटना की जांच की मांग की
अमृतसर, 12 अगस्त अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक गैंगस्टर को कथित तौर पर कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा चिकित्सा मुहैया कराने की घटना की जांच करने की बृहस्पतिवार को मांग की। उक्त नेता राज्य सरकार के दो मंत्रियों के करीबी हैं।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मजीठिया ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले अमृतसर के एक अस्पताल में गैंगस्टर राणा कंदोवालिया की हत्या करने के दौरान गैंगस्टर हैप्पी शाह घायल हो गया था। कंदोवालिया पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और तीन अगस्त को एक निजी अस्पताल में उसकी हत्या कर दी गई थी।
शाह, कथित तौर पर कंदोवालिया की हत्या में शामिल था और मृतक के एक साथी ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया था।
मजीठिया ने सीसीटीवी फुटेज प्रदर्शित कर यह दिखाने की कोशिश की, कैसे कथित तौर पर कांग्रेस के तीन नेताओं ने बटाला के एक अस्पताल में शाह का उपचार कराने में उसकी मदद की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने और उच्च न्यायालय या सीबीआई से जांच करने की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।