ब्रेकिंग न्यूज: लुधियाना में एसीपी अनिल कोहली की कोरोना वायरस से मौत

By निखिल वर्मा | Published: April 18, 2020 03:12 PM2020-04-18T15:12:04+5:302020-04-18T16:07:31+5:30

एसीपी के सम्पर्क में आने के बाद फिरोजपुर जिला के अब एसएचओ (SHO)/ सब इंस्पेक्टर और उसकी की पत्नी एवं कॉन्स्टेबल को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

Punjab: Ludhiana ACP Anil Kohli passes away due to COVID19 at SPS Hospital | ब्रेकिंग न्यूज: लुधियाना में एसीपी अनिल कोहली की कोरोना वायरस से मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपंजाब में अब तक कोरोना वायरस के करीब 200 मामले सामने आए हैं जबकि 16 लोगों की मौत हुई है.लुधियाना एसीपी के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच की जा रही है.

पंजाब के लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई है। एसीपी कोहली कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्हें 13 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने शुक्रवार को ही अधिकारी को प्लाज्मा चढ़ाने की अस्पताल को अनुमित दी थी।

ACP अनिल कोहली के कोरोना संक्रमित होने के बाद हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। थाना दरेसी, बस्ती जोधेवाल और सलेम टाबरी के एसएचओ समेत 24 पुलिस का कोरोना टेस्ट किया गया है। कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही एसीपी की पत्नी और बेटे के भी सैंपल लिए गए है। 

इससे पहले लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह की शुक्रवार को मौत हो गई थी। पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले 14300 पार

वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 480 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 14,378 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 11,906 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,991 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

मृतकों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 480 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 201 लोगों की मौत हुई। उसके बाद मध्य प्रदेश में 69, दिल्ली में 42, गुजरात में 48 पर और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। 

संक्रमण से तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 14-14 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं। मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है। 

Web Title: Punjab: Ludhiana ACP Anil Kohli passes away due to COVID19 at SPS Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे