पंजाब सुरक्षित हाथों में : रंधावा

By भाषा | Updated: October 1, 2021 22:42 IST2021-10-01T22:42:55+5:302021-10-01T22:42:55+5:30

Punjab in safe hands: Randhawa | पंजाब सुरक्षित हाथों में : रंधावा

पंजाब सुरक्षित हाथों में : रंधावा

चंडीगढ़, एक अक्टूबर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जबरदस्त हमला बोलते हुये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को लोगों को आश्वस्त किया कि पंजाब सुरक्षित हाथों में हैं और कहा कि दहशत फैलाने की कोई जरूरत नहीं है।

रंधावा ने कुछ लोगों द्वारा अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए पंजाब की शांत और सुरक्षा को लेकर दिए जा रहे ''भय उत्पन्न करने वाले बयानों '' का कड़ा विरोध किया।

उन्होंने ऐसी बयानबाजी करने वालों को चेतावनी दी और कहा कि इनसे अनावश्यक रूप से लोगों के बीच भय और असुरक्षा की भावना पैदा होगी ।

पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद पाकिस्तान से खतरे पर चिंता जताने वाले सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए रंधावा ने कहा, ‘‘निश्चिंत रहिये, पंजाब सुरक्षित हाथों में है ।’’

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह मंत्री अमित शाह के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुये उन्होंने पूछा कि राज्य संबंधी मसलों पर चर्चा करने के लिये ऐसी बैठकें पहले क्यों नहीं हुयी ।

कैप्टन ने कांग्रेस नेतृत्व पर अपमान करने का आरोप लगाते हुये 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने इससे पहले कहा था कि पंजाब में किसी भी तरह का कुशासन पाकिस्तान को राज्य और देश में परेशानी पैदा करने का मौका देगा । डोभाल के साथ उनकी मुलाकात में इसी बात चर्चा हुयी ।

पंजाब में पाकिस्तानी खतरे को कमतर आंकने वाले को आड़े हाथों लेते हुये कैप्टन ने कहा था कि ऐसे लोग भारत विरोधी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं ।

दूसरी ओर रंधावा ने कहा कि दहशत पैदा करने की जरूरत नहीं है।

रंधावा ने कहा, ‘‘आप इस तरह के खतरनाक शोर-शराबे से किसकी मदद कर रहे हैं या किसे फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं? चुनौती का सामना करना एक बात है और दहशत फैलाना दूसरी बात है।’’

कांग्रेस नेता ने रेखाकिंत किया, ‘‘अगर सचमुच में पंजाब में इस तरह का खतरा है तो इस गड़बड़ी का बीज निश्चित तौर पर एक सप्ताह में नहीं बल्कि बहुत पहले बोया गया होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab in safe hands: Randhawa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे