दिवाली पर पंजाब के राज्यपाल ने शांति की ताकतों को मजबूत करने के संकल्प का आह्वान किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 15:53 IST2021-11-03T15:53:47+5:302021-11-03T15:53:47+5:30

Punjab Governor calls for resolve to strengthen forces of peace on Diwali | दिवाली पर पंजाब के राज्यपाल ने शांति की ताकतों को मजबूत करने के संकल्प का आह्वान किया

दिवाली पर पंजाब के राज्यपाल ने शांति की ताकतों को मजबूत करने के संकल्प का आह्वान किया

चंडीगढ़, तीन नवंबर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को लोगों को दिवाली की बधाई दी और शांति की ताकत को मजबूत करने का नए सिरे से संकल्प लेने का आह्वान किया।

दिवाली बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी। उन्होंने स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण के लिए मानव आचरण के उच्च मूल्यों को बनाए रखने का भी आह्वान किया। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि रोशनी का त्योहार संघर्ष पर शांति, बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है।

उन्होंने एक सच्चा और न्यायपरक जीवन जीने और अपने विचारों एवं कार्यों में इसे अमल में लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। पुरोहित ने लोगों से जाति, पंथ और धर्म के संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर समग्र संस्कृति की सच्ची परंपरा और शांति एवं सद्भाव के माहौल में दिवाली मनाने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Governor calls for resolve to strengthen forces of peace on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे