पंजाब सरकार हर गाँव के 10 नौजवानों को देगी नौकरी, 5 लाख युवाओं को दी जाएगी जॉब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 14, 2018 09:17 PM2018-08-14T21:17:33+5:302018-08-14T21:17:33+5:30

पंजाब में करीब 13000 गांव है और राज्य सरकार ने अपनी रोजगार योजना के तहत 1,30,000 युवाओं को रोजगार प्रदान करने की योजना बनायी है। 

Punjab government will give job to ten youth in every village | पंजाब सरकार हर गाँव के 10 नौजवानों को देगी नौकरी, 5 लाख युवाओं को दी जाएगी जॉब

amrinder singh punjab congress

चंडीगढ़, 14 अगस्त (भाषा) पंजाब सरकार घर-घर रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत पांच लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने के अपने लक्ष्य के अनुसार राज्य के प्रत्येक गांव में 10 अत्यंत गरीब युवाओं को नौकरी देगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया, ‘‘हम प्रत्येक गांव से निर्धनतम श्रेणी के 10 युवाओं का चयन करेंगे और उन्हें नौकरी की पेशकश करेंगे।’’ 

पंजाब में करीब 13000 गांव है और राज्य सरकार ने अपनी रोजगार योजना के तहत 1,30,000 युवाओं को रोजगार प्रदान करने की योजना बनायी है। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम 1.22 लाख युवाओं का डाटा तैयार कर चुके हैं।’’ चयनित युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए उन्हें आवश्यक कौशल प्रदान किया जाएगा। 

कांग्रेस नीत सरकार ने राज्य में 2.10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने का दावा किया है। इसमें 44000 सरकारी नौकरी हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने 1.66 लाख नौकरी दी। मौजूदा वित्त वर्ष में 44,103 नौकरियां दी गयी है। ’’ 

घर-घर रोजगार कार्यक्रम के तहत बेरोजगा

Web Title: Punjab government will give job to ten youth in every village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे