'कीटों के हमले से कपास किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने में पंजाब सरकार नाकाम रही'

By भाषा | Updated: October 2, 2021 21:47 IST2021-10-02T21:47:55+5:302021-10-02T21:47:55+5:30

'Punjab government failed to compensate cotton farmers due to pest attack' | 'कीटों के हमले से कपास किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने में पंजाब सरकार नाकाम रही'

'कीटों के हमले से कपास किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने में पंजाब सरकार नाकाम रही'

चंडीगढ़, दो अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार ‘पिंक बॉलवर्म ’ (कीटों) के हमलों से राज्य के कपास क्षेत्र के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

शिअद ने एक बयान में दावा किया, ‘‘इस मुद्दे पर सरकार के ध्यान नहीं देने के चलते केवल बठिंडा में ही बीते चार दिनों में पांच किसानों ने आत्महत्या की है।’’

पार्टी की किसान शाखा के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिंक बॉलवर्म के हमले से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य के कपास क्षेत्र के दौरे के दौरान नाटकीय व्यवहार किया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नुकसान का आकलन करने के लिए ना तो गिरदवारी करायी (राजस्व सर्वेक्षण), ना ही फसल नष्ट्र होने से भारी नुकसान उठाने वाले किसानों को तत्काल राहत मुहैया की।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले चन्नी और रंधावा कीटों के हमले से कपास की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बठिंडा गये थे।

मलूका ने दावा किया कि कीटों के हमले के चलते हजारों एकड़ क्षेत्र में लगी कपास की फसल नष्ट हो गई।

उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार के पास उनकी समस्याओं का हल करने के लिए वक्त नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Punjab government failed to compensate cotton farmers due to pest attack'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे