लाइव न्यूज़ :

पंजाब सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी को बदला, भाजपा व बसपा ने इसमें सिद्धू का हाथ होने का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:34 IST

Open in App

चंडीगढ़, 17 दिसंबर पंजाब सरकार ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के कथित दबाव के चलते भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को हटाकर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

चट्टोपाध्याय को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त करने का आदेश बृहस्पतिवार देर रात जारी किया गया।

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पंजाब भाजपा और बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य में ''कोई अधिकार नहीं'' है और सिद्धू ''शो चला रहे हैं।''

चट्टोपाध्याय 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ‘शॉर्टलिस्ट’ किए जाने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से नियमित डीजीपी नियुक्त होने तक यह प्रभार संभालेंगे।

यूपीएससी, 10 अधिकारियों की पंजाब सरकार की सूची में से तीन अधिकारियों के पैनल को ‘शॉर्टलिस्ट’ करने के लिए 21 दिसंबर को दिल्ली में बैठक करेगा। चट्टोपाध्याय सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक का पद भी संभालते रहेंगे।

सितंबर में चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सहोता को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। सहोता को इस पद के लिए चन्नी की पसंद माना जाता था।

हालांकि, कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें बदलने के लिए दबाव बनाते रहें। शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार ने सहोता को बेअदबी की घटनाओं के लिए गठित विशेष जांच दल का प्रमुख नियुक्त किया था।

अमरिंदर सिंह के बाद चन्नी के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद समझा जाता है कि सिद्धू ने डीजीपी पद के लिए चट्टोपाध्याय के नाम का समर्थन किया था।

पिछले महीने सिद्धू के कड़े विरोध के बाद चन्नी नीत सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता ए पी एस देओल को हटा दिया था। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ता डी एस पटवालिया को महाधिवक्ता नियुक्त किया गया।

इस बीच, चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया।

चट्टोपाध्याय पुलिस महानिदेशक के अलावा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड, पटियाला और विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

कार्यभार संभालने के बाद चट्टोपाध्याय ने राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।

चट्टोपाध्याय के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और सड़क सुरक्षा में सुधार जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित चट्टोपाध्याय ने आतंकवाद के दौर में राज्य पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण और संवेदनशील पदों पर काम किया था। इसके अलावा वह बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर भी काम कर चुके हैं।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते पंजाब भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने पंजाब में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह कदम दर्शाता है कि राज्य में चन्नी के पास ''कोई अधिकार नहीं है।''

उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू गांधी परिवार के ''आशीर्वाद'' से ''पिछले दरवाजे'' से सरकार चला रहे हैं, जबकि चन्नी सिर्फ ''रबड़ स्टैंप'' बनकर रह गए हैं।

शर्मा ने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस की पंजाब चुनाव समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने के साथ यह स्पष्ट हो गया था कि चन्नी को अनुसूचित जाति समुदाय के वोटों को ''हथियाने'' के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया।

पंजाब बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने भी सहोता को हटाने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित एक अधिकारी को हटाने के साथ ही, ''कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

क्रिकेटटी20 विश्व कप 2026ः अब्दुल समद, बाबर आजम, उस्मान खान और नसीम शाह शामिल, कप्तान सलमान अली आगा ने कहा- अब कोई बदलाव नहीं...

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, सिरफिरे फैन ने की बदतमीजी, सिक्योरिटी ने खदेड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए