लोकसभा चुनावः युवक के सवाल पूछने पर गुस्से से तमतमाई पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, जड़ा थप्पड़

By बलवंत तक्षक | Updated: May 7, 2019 08:25 IST2019-05-07T08:24:50+5:302019-05-07T08:25:31+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल के युवक को थप्पड़ मारने का वीडिओ वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने इसे शर्मनाक करार दिया है.

punjab former CM Rajinder Kaur Bhattal slaps youth for asking tough questions | लोकसभा चुनावः युवक के सवाल पूछने पर गुस्से से तमतमाई पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, जड़ा थप्पड़

लोकसभा चुनावः युवक के सवाल पूछने पर गुस्से से तमतमाई पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, जड़ा थप्पड़

पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र में इस समय पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल के थप्पड़ की गूंज है. जिस युवक को भट्ठल ने थप्पड़ मारा, उसने पूछ लिया था कि आप पच्चीस साल विधायक रहीं, लेकिन क्षेत्र के लिए क्या किया? बुशैहरा गांव में एक चुनावी सभा के दौरान यह सवाल सुनकर भट्ठल भड़क गईं और सवाल करने वाले युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल के युवक को थप्पड़ मारने का वीडिओ वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने इसे शर्मनाक करार दिया है. भट्ठल लहरागागा विधानसभा क्षेत्र के बुशैहरा गांव में कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आई थीं. तभी एक युवक ने भट्ठल से सवाल पूछा तो मंच पर बैठे नेताओं ने उससे कहा कि जनसभा के बाद सवाल पूछना तो युवक उस समय चुप हो गया.

सभा खत्म होने के बाद जब भट्ठल वहां से निकलने लगीं तो कुलदीप नाम के इस युवक ने उनके सामने फिर से अपना सवाल दोहराया कि आप लहरागागा क्षेत्र से पांच बार कांग्रेस की विधायक रही हैं, लेकिन पच्चीस साल में इलाके के लिए क्या किया है? इससे नाराज हो कर भट्ठल ने उनके गाल पर जोर से तमाचा जड़ दिया.

इस मामले में भट्ठल का कहना है कि कुछ लोग हार के डर से माहौल खराब करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी हार की बौखलाहट में नौजवानों को भड़का कर ऐसी हरकतें करवा रही है. उन्होंने युवकों को नसीहत दी है कि वे किसी के हाथों की कठपुतली ना बनें.

संगरूर क्षेत्र से मौजूदा सांसद भगवंत मान एक बार फिर आप के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लों से हैं. भगवंत मान आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने थप्पड़ कांड पर अपनी प्रतिक्रि या जाहिर करते हुए कहा है कि भट्ठल को युवक के सवाल का जवाब देना चाहिए था. युवाओं के सवालों से इस तरह डर कर भागना ठीक नहीं है.

Web Title: punjab former CM Rajinder Kaur Bhattal slaps youth for asking tough questions