पंजाबः खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पांच आतंकवादी अरेस्ट, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश नाकाम, जानें क्या था प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2023 22:04 IST2023-07-29T22:03:49+5:302023-07-29T22:04:45+5:30

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि सूचना मिली थी कि विदेश में रहने वाले कुछ आतंकवादी तत्वों ने जेलों में बंद अपराधियों के माध्यम से आतंकियों की भर्ती करके एक आतंकी मॉड्यूल बनाया है।

Punjab Five terrorists Khalistan Liberation Force arrested Pakistan's intelligence agency ISI's conspiracy failed know what plan | पंजाबः खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पांच आतंकवादी अरेस्ट, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश नाकाम, जानें क्या था प्लान

सांकेतिक फोटो

Highlightsअल्पसंख्यक नेताओं, पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रमुख लोगों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।एसएएस नगर के राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने मामला दर्ज कर एक विशेष अभियान शुरू किया।राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करके स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य में शांति भंग करने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने कहा कि दो सप्ताह के अभियान के बाद गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि सूचना मिली थी कि विदेश में रहने वाले कुछ आतंकवादी तत्वों ने जेलों में बंद अपराधियों के माध्यम से आतंकियों की भर्ती करके एक आतंकी मॉड्यूल बनाया है और राज्य में शांति व सद्भाव बिगाड़ने के लिए अल्पसंख्यक नेताओं, पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रमुख लोगों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जानकारी के आधार पर एसएएस नगर के राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने मामला दर्ज कर एक विशेष अभियान शुरू किया। यादव ने एक बयान में कहा, “लगभग दो सप्ताह तक चले अभियान में सावधानीपूर्वक खुफिया जानकारी एकत्र करके, तकनीकी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई के जरिए इस नापाक साजिश में शामिल इस आतंकी मॉड्यूल के पांच आतंकवादियों को पकड़ा गया।” यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

श्रीनगर में अल बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे अल बद्र संगठन के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

'हाइब्रिड' आतंकवादी वे होते हैं जो हमलों को अंजाम देने के बाद फिर से अपने नियमित जीवन में लौट जाते हैं। श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘अल बद्र का एक हाइब्रिड आतंकवादी जिसका नाम अराफात यूसुफ है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अराफात पुलवामा के राजपोरा का रहने वाला है।

उसके पास से एक ग्लॉक पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गयी हैं।’’ पुलिस ने कहा कि अराफात यूसुफ ने पुलवामा में आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है और उसी सिलसिले में वह श्रीनगर में था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Punjab Five terrorists Khalistan Liberation Force arrested Pakistan's intelligence agency ISI's conspiracy failed know what plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे