पंजाब: किसान संगठनों ने राजनीतिक दलों से चुनाव अभियान निलंबित रखने का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:56 IST2021-09-10T19:56:49+5:302021-09-10T19:56:49+5:30

पंजाब: किसान संगठनों ने राजनीतिक दलों से चुनाव अभियान निलंबित रखने का अनुरोध किया
चडीगढ़, 10 सितंबर केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों से पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक अपने चुनाव अभियान निलंबित रखने का अनुरोध किया ताकि उनके आंदोलन की ओर ध्यान केंद्रित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करने वाले किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कहा है कि वे अपनी पार्टी के नेतृत्व से चर्चा करने के बाद इस बारे में निर्णय की घोषणा करेंगे।
कांग्रेस का प्रतिनिधित्व उसके पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने किया। बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया, '' संयुक्त किसान मोर्चा के साथ एक सकारात्मक बैठक हुई और आगे के रास्ते को लेकर चर्चा हुई।''
इन दोनों दलों के अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी और शिअद (संयुक्त) के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया जबकि कृषि कानूनों के पक्ष में रहने के चलते भारतीय जनता पार्टी को बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।
राजेवाल ने कहा, '' हमने दलों से अनुरोध किया है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक प्रचार अभियान शुरू नहीं किया जाना चाहिए। जो दल चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले प्रचार अभियान शुरू करने की जिद करेगी तो हम उसे किसान आंदोलन का विरोधी मानेंगे।''
लगभग पांच घंटे चली बैठक के बाद राजेवाल ने संवाददाताओं से कहा, '' क्योंकि हमारा मोर्चा (आंदोलन) जारी है, ऐसे में किसानों का ध्यान मोर्चा की तरफ केंद्रित है। जब दल चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और अपने कार्यक्रमों के लिए समर्थकों को जुटाएंगे तो इससे उनका ध्यान भटकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।