पंजाब चुनाव मतगणना: शुरुआती रुझानों में आप को बहुमत, भगवंत मान के घर के बाहर जश्न, झाड़ू के साथ नाचते दिखे समर्थक

By अनिल शर्मा | Published: March 10, 2022 10:22 AM2022-03-10T10:22:00+5:302022-03-10T10:29:12+5:30

 पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के शुरुआती रुझान में  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस पांच-पांच सीटों पर आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।

punjab election result AAP gets majority in early trends celebrations outside Bhagwant Mann house | पंजाब चुनाव मतगणना: शुरुआती रुझानों में आप को बहुमत, भगवंत मान के घर के बाहर जश्न, झाड़ू के साथ नाचते दिखे समर्थक

पंजाब चुनाव मतगणना: शुरुआती रुझानों में आप को बहुमत, भगवंत मान के घर के बाहर जश्न, झाड़ू के साथ नाचते दिखे समर्थक

Highlightsपंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना जारी हैशुरुआती रुझानों में आप को पंजाब में बहुमत मिलता दिख रहा हैपार्टी समर्थक पंजाब में सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के घर के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिए हैं

चंडीगढ़ः पंजाब में 'आम आदमी पार्टी' (आप) को शुरुआती रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा है। 20 फरवरी को हुए मतदान की आज गिनती हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में 107 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिसमें 79 सीटों पर 'आप' आगे है। आप को बहुमत मिलता देख आम आदमी के समर्थक पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के घर के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिए हैं।  संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोगों का जश्न मनाते वीडियो सामने आया हैष। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

 पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के शुरुआती रुझान में  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस पांच-पांच सीटों पर आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना चल रही है। फिरोजपुर ग्रामीण, खरड़, लेहरा, धर्मकोट और अटारी उन सीटों में शामिल हैं, जहां ‘आप’ आगे चल रही है। वहीं, शिअद भोलथ और तरन तारन सीट पर आगे चल रही है। 

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना चल रही है और राज्य के पांच बार के मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल अपने गढ़ लाम्बी विधानसभा सीट पर 1,416 मतों से पीछे चल रहे हैं। लाम्बी सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडियां आगे चल रहे हैं।

Web Title: punjab election result AAP gets majority in early trends celebrations outside Bhagwant Mann house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे