Punjab Election 2022: 'कांग्रेस में किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं', जानें मनीष तिवारी ने क्यों कही ये बात, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 17, 2022 10:18 IST2022-02-17T10:15:36+5:302022-02-17T10:18:26+5:30

आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन अगर कोई उन्हें पार्टी से धक्के मारकर बाहर निकालना चाहता है तो वो दूसरी बात है।

Punjab Election 2022 Manish Tiwari says Will not leave Congress but if someone wants to push me out of party that is a different thing | Punjab Election 2022: 'कांग्रेस में किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं', जानें मनीष तिवारी ने क्यों कही ये बात, देखें वीडियो

Punjab Election 2022: 'कांग्रेस में किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं', जानें मनीष तिवारी ने क्यों कही ये बात, देखें वीडियो

Highlightsआनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगायाउन्होंने कहा कि वो पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के बीच लगातार आतंरिक कलह की बात सामने आ रही है। एक तरफ जहां पार्टी से पंजाब से पूर्व सांसद अश्विनी कुमार ने इस्तीफा दे दिया है तो वहीं आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कांग्रेस को छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, बुधवार तिवारी से समाचार एजेंसी एएनआई ने भाजपा में शामिल होने वाली अफवाहों को लेकर सवाल किया था कि यह बातें कितनी सच हैं।

इसपर जवाब देते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि हम कांग्रेस में किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं। मैंने अपने जीवन के 40 साल इस पार्टी को दिए हैं। मैं कांग्रेस पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं, लेकिन अगर कोई धक्के मारकर पार्टी से बाहर निकालना चाहता है तो वो बात अलग है। हमारे परिवार ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है, हम एक विचारात्मक सियासत में विश्वास रखते हैं लेकिन अगर कोई धक्के देकर बाहर निकालना चाहता है तो वो दूसरी बात है। मालूम हो, इस सिलसिले में मनीष तिवारी का एक वीडियो एएनआई ने ट्वीट भी किया है।

बताते चलें कि हाल ही में जब अश्विनी कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था तो मनीष तिवारी ने इसे बेहद दुख का विषय बताया था। यही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर गंभीर सवाल भी खड़ा किया था। फिलहाल, पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह तो जगजाहिर है। यही वजह है कि मनीष तिवारी अब बेबाकी से अपनी बातें सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो, पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 फरवरी को वोट पड़ने हैं, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।

Web Title: Punjab Election 2022 Manish Tiwari says Will not leave Congress but if someone wants to push me out of party that is a different thing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे