Punjab Election 2022: पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू, 2.72 लाख लीटर शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाबी नकदी 40.31 करोड़ रुपये जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2022 02:00 PM2022-01-16T14:00:37+5:302022-01-16T14:01:24+5:30

Punjab Election 2022: निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को पंजाब और चार अन्य राज्यों में चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की थी।

Punjab Election 2022 liquor 2-72 lakh liters, narcotics and unaccounted cash Rs 40-31 crore seized Model code of conduct implemented  | Punjab Election 2022: पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू, 2.72 लाख लीटर शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाबी नकदी 40.31 करोड़ रुपये जब्त

शेष के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

Highlights पंजाब में एक चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है।कुल 49.9 प्रतिशत कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने जानकारी दी।

Punjab Election 2022: पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन दलों ने शराब, मादक पदार्थ, बेहिसाबी नकदी जब्त की है जो करीब 40.31 करोड़ रुपये की है। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को पंजाब और चार अन्य राज्यों के चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी और ये जब्ती 14 जनवरी तक की गई। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने शनिवार को बताया कि जब्त की गई 2.72 लाख लीटर शराब की कीमत 81 लाख रुपये की आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह, प्रवर्तन इकाई ने 38.93 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए हैं, इसके अलावा 14 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी भी जब्त की गई है। राजू ने कहा, ‘‘इसके अलावा, 2,222 लोगों की पहचान परेशानी के संभावित स्रोतों के रूप में की गई है। इनमें से 894 लोगों के खिलाफ निवारक कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है, जबकि शेष के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गैर-जमानती वारंट के 2,064 मामलों की तामील की गई है। प्रवर्तन टीमों ने सार्वजनिक संपत्तियों से 53,610 विज्ञापन और प्रचार सामग्री और निजी संपत्तियों से 14,911 को हटाया है। राजू ने कहा कि अब तक 3,23,102 लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके हैं और 20 बिना लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले 84.3 प्रतिशत कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 49.9 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी।

Web Title: Punjab Election 2022 liquor 2-72 lakh liters, narcotics and unaccounted cash Rs 40-31 crore seized Model code of conduct implemented 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे