Punjab Election 2022: इतने करोड़ के मालिक हैं नवजोत सिंह सिद्धू, 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, दो टोयोटा लैंड क्रूजर, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2022 09:50 PM2022-01-29T21:50:35+5:302022-01-29T21:52:32+5:30

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर पूर्व सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Punjab Election 2022 Amritsar East Navjot Sidhu’s assets worth Rs 44-63 crore, 2 high-end SUVs watches worth Rs 44 lakh | Punjab Election 2022: इतने करोड़ के मालिक हैं नवजोत सिंह सिद्धू, 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, दो टोयोटा लैंड क्रूजर, जानें सबकुछ

सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को सिर्फ अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ने और मजीठा विधानसभा क्षेत्र छोड़ने की चुनौती दी।

Highlightsअमरिंदर सिंह को पटियाला छोड़ने और उनसे मुकाबला करने की चुनौती दी।117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा।पंजाब में मतगणना 10 मार्च को होगी।

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति में दो ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी), 44 लाख रुपये की घड़ियां और 35 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सिद्धू (58) ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में सिद्धू ने अपनी संपत्ति की घोषणा की।

हलफनामे के मुताबिक कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति में सिद्धू और उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू के नाम क्रमश: 3.28 करोड़ रुपये और 41.35 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपनी कुल आय 22.58 लाख रुपये घोषित की, जो 2016-17 की आय 94.18 लाख रुपये से कम है।

सिद्धू द्वारा घोषित चल संपत्तियों में 1.19 करोड़ रुपये की दो टोयोटा लैंड क्रूजर, 11.43 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 44 लाख रुपये की घड़ियां हैं। हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी नवजोत कौर के पास 70 लाख रुपये मूल्य के गहने हैं। वहीं अचल संपत्तियों में, सिद्धू ने पटियाला में छह शोरूम घोषित किए हैं, लेकिन उनके पास कृषि भूमि नहीं है।

सिद्धू ने पटियाला में 1,200 वर्ग गज में फैले अपने पैतृक आवास को भी 1.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। उन्होंने अमृतसर में करीब 34 करोड़ रुपये की अपनी 5,114 वर्ग गज की आवासीय संपत्ति होने की भी जानकारी दी है।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने शैक्षिक योग्यता के रूप में 1986 में पटियाला में पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक (बीए) की उपाधि हासिल करने का जिक्र किया है। उन्होंने विधायक के रूप में वेतन, किराये से होने वाली आमदनी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पेंशन को अपनी आय का स्रोत घोषित किया है। 

Web Title: Punjab Election 2022 Amritsar East Navjot Sidhu’s assets worth Rs 44-63 crore, 2 high-end SUVs watches worth Rs 44 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे