पंजाब के डीआईजी (कारागार) ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 19:29 IST2020-12-13T19:29:20+5:302020-12-13T19:29:20+5:30

Punjab DIG (Prison) resigns in support of farmers | पंजाब के डीआईजी (कारागार) ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया

पंजाब के डीआईजी (कारागार) ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया

चंडीगढ़, 13 दिसंबर पंजाब के उप महानिरीक्षक (कारागार) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को कहा कि उन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

डीआईजी जाखड़ ने बताया कि उन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा राज्य सरकार को दिया।

प्रधान सचिव (गृह) को भेजे अपने त्याग पत्र में जाखड़ ने कहा कि वह अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा होने के लिए सोच समझकर और आत्मविश्लेषण कर यह निर्णय ले रहे हैं।

उन्होंने पत्र में कहा है कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

जाखड़ ने कहा कि वह खुद किसान हैं और “ मैंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की सुनी है और मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे अपने भाइयों के साथ खड़ा होना चाहिए।’’

गौरतलब है कि हरियाणा, पंजाब और अन्य स्थानों के हजारों किसान नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

किसानों के आंदोलन को खासी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। इससे पहले अकाली दल के नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि उन्होंने इन कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण पुरस्कार वापस कर किया है।

शिअद (लोकतांत्रिक) नेता सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी किसानों के समर्थन में अपना पद्म भूषण पुरस्कार वापस करने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab DIG (Prison) resigns in support of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे