पंजाब के डीजीपी ने ड्रोन हमले के बाद उच्चस्तरीय बैठक की

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:24 IST2021-06-28T22:24:58+5:302021-06-28T22:24:58+5:30

Punjab DGP holds high level meeting after drone attack | पंजाब के डीजीपी ने ड्रोन हमले के बाद उच्चस्तरीय बैठक की

पंजाब के डीजीपी ने ड्रोन हमले के बाद उच्चस्तरीय बैठक की

अमृतसर, 28 जून पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने ड्रोनों से राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष पैदा हुई चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाने के लिये सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की।

जम्मू हवाई अड्डे पर वायुसेना स्टेशन में दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए जाने के एक दिन बाद यह बैठक की गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार पंजाब के डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि ड्रोनों के संचालन के अनुकूल क्षेत्रों की पहचान के लिये पिछले दो साल के आंकड़ों का इस्तेमाल करें।

गुप्ता ने सीमावर्ती गांवों में रोड नेटवर्क पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखते हुए अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों या सड़कों पर संभावित कैमरा बिंदुओं की सूची बनाने का निर्देश दिया।

पंजाब पुलिस की ओर से अतिरिक्त डीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) आरएन ढोके, एडीजीपी एसटीएफ बी चंद्रशेखर और आईजी बॉर्डर रेंज एसपीएस परमार ने बैठक में शिरकत की जबकि बीएसएफ की ओर से महानिरीक्षक महिपाल यादव और पंजाब के विभिन्न बीएसएफ सेक्टरों के पुलिस उप महानिरीक्षक शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab DGP holds high level meeting after drone attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे