संसद पहुंचे भगवंत मान, बोले- पंजाब के लोगों ने दी राज्य की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी

By मनाली रस्तोगी | Published: March 14, 2022 11:14 AM2022-03-14T11:14:26+5:302022-03-14T11:16:39+5:30

दिल्ली में संसद पहुंचे पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करनी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

Punjab CM designate Bhagwant Mann says state has given him huge responsibility | संसद पहुंचे भगवंत मान, बोले- पंजाब के लोगों ने दी राज्य की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी

संसद पहुंचे भगवंत मान, बोले- पंजाब के लोगों ने दी राज्य की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी

Highlightsभगवंत मान ने कहा कि मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी।आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के 48 वर्षीय नेता मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान आज संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए संसद पहुंचे। संगरूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद मान ने संसद पहुंचकर कहा, "मुझे इस सदन की कमी खलेगी। पंजाब ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, लेकिन मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि जल्द ही सदन में एक साहसिक आवाज गूंजेगी। मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपने बेटे पर भरोसा किया और वोट किया।"

 

पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत भगवंत मान ने कहा, "मैं लोगों से 16 मार्च (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध करता हूं। मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि उस दिन पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल/स्टोल पहनें। हम उस दिन खतर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे।" बता दें कि आम आदमी पार्टी के 48 वर्षीय नेता मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के मूल गांव खटकड़ कलां में आयोजित होगा। 

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट पर जीत हासिल की है। ऐसे में इस बार भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों से हराया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मान ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अमृतसर में रविवार को रोड शो किया था। 

Web Title: Punjab CM designate Bhagwant Mann says state has given him huge responsibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे