मंत्रियों से विवाद के बाद मुख्‍य सचिव अवतार सिंह पर गिरी गाज, कर आयुक्त के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया

By भाषा | Published: May 13, 2020 01:05 PM2020-05-13T13:05:42+5:302020-05-13T13:05:42+5:30

दरअसल, आबकारी नीति के संशोधन पर शनिवार को हुई एक बैठक में अवतार सिंह और पंजाब के मंत्रियों के बीच ठन गई थी। इसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

Punjab Chief Secretary avtar singh relieved of additional charge of Financial Tax Commissioner | मंत्रियों से विवाद के बाद मुख्‍य सचिव अवतार सिंह पर गिरी गाज, कर आयुक्त के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया

मंत्रियों से उलझना करण अवतार सिंह को पड़ा भारी (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को वित्तीय कर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गयापंजाब के शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से एक बैठक के दौरान विवाद की आई थी खबरें

चंडीगढ़: राज्य के मंत्रियों के साथ तनातनी के तीन दिन बाद पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को मंगलवार रात को वित्तीय कर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया। जारी एक आदेश के अनुसार, प्रधान सचिव (जल संसाधन) ए वेणु प्रसाद अब वित्तीय कर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि चूंकि प्रसाद 20 मई तक अवकाश पर हैं तो प्रधान सचिव अनिरुद्ध तिवारी वित्तीय कर आयुक्त पद का कामकाज देखेंगे।

करण अवतार सिंह को अनौपचारिक रूप से वित्तीय कर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने का कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब आबकारी नीति के संशोधन पर शनिवार को हुई एक बैठक में उनके और पंजाब के मंत्रियों के बीच ठन गई थी।

ऐसी खबर है कि बैठक में प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आबकारी नीति में शराब बेचने वालों को कोई राहत देने का विरोध किया था। चन्नी के बोलने के बाद मुख्य सचिव ने कथित तौर पर बेहद ‘‘रूखे ढंग से’’ जवाब दिया था।

इसके बाद वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और चन्नी बैठक छोड़कर चले गए। इसके कुछ देर बाद कुछ अन्य मंत्री भी बैठक छोड़कर चले गए। इसके कारण उस दिन होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी टल गई थी। हालांकि, सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बादल ने कहा था कि मंत्रिमंडल के समक्ष करण अवतार सिंह का ‘‘रवैया, हाव-भाव और बातचीत का ढंग’’ मुख्य सचिव पद के व्यक्ति को शोभा नहीं देता।

बादल और चन्नी दोनों ने सोमवार को कहा था कि वह ऐसी किसी बैठक में भाग नहीं लेंगे जिसमें राज्य के मुख्य सचिव शामिल होंगे। इससे राज्य के मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाह के बीच तनातनी बढ़ गई।

Web Title: Punjab Chief Secretary avtar singh relieved of additional charge of Financial Tax Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे